Supertech EV1

Supertech EV1: रिटायर्ड DSP के बेटे की मौत..सुसाइड या मर्डर!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Supertech EV1 में हडकंप, रिटायर्ड DSP के बेटे की मौत

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सोसाइटी इकोविलेज वन (Supertech EV1 ) में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक युवक की मौत हो गई है। युवक का नाम राहुल जीत (28) है। बता दें कि मृतक राहुल के पिता बांकेलाल उत्तर प्रदेश पुलिस में DSP रह चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः Gaur City में आवारा कुत्तों का आतंक..युवक को बुरी तरह जख्मी किया

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वहीं राहुल के घरवानों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सोसाइटी के ही 5 युवकों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। राहुल के भाई नवीन सिंह ने कहा कि बीएससी (B.Sc) करने के बाद लगभग 50 हजार रुपये लेकर कंपटीशन की तैयारी करने के लिए आया था। दिल्ली (Delhi) में ठिकाना नहीं मिलने पर राहुल इकोविलेज वन (Supertech EV1) सोसाइटी में दोस्तों के साथ ही शिफ्ट हो गया था। सोसाइटी की 14 नंबर टावर के फ्लैट में सभी साथ रहते थे। एक दिन पहले उनकी राहुल से अच्छी खासी बात भी हुई थी। और अगले दिन सुबह 11:30 बजे फोन पर राहुल के आत्महत्या करने की खबर मिलती है। सोसाइटी पहुंचने पर उन्होंने देखा कि जिस पंखे से राहुल के लटकने की बात कही जा रही है वह काफी नीचे है। राहुल के पैर जमीन को टच कर रहे थे। इससे यह साफ होता है कि राहुल की हत्या करके पूरी घटना को आत्महत्या की शक्ल देने का प्रयास किया गया है।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: सुपरटेक इकोविलेज-1 में सुसाइड

राहुल के भाई नवीन सिंह ने पांच युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। मुरादाबाद (Moradabad) के नवीन नगर निवासी बांकेलाल उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद से रिटायर हैं। इन दिनों उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टि आत्महत्या का मामला लगता है लेकिन मृत्यु की सही वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

10 दिन में महिला समेत दो युवकों ने दी जान

ग्रेटर नोएडा की ईकोविलेज एक सोसायटी में ही पिछले 10 दिन के अंदर एक महिला समेत तीन युवकों ने मौत को गले लगाया है। तीनों मामलों में पुलिस आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव बता रही है। 14 जुलाई को बिसरख गांव के एक छात्र ने भी सोसायटी में 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पांच दिन पहले एक युवती ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की थी।

जानिए क्या कहते हैं मनोरोग विशेषज्ञ

लगातार आत्महत्या की हो रही घटनाओं को लेकर सर्वोदय अस्पताल की वरिष्ठ मनोचिकित्सक डा. रूपल शाह का कहना है कि युवा जिद, कुंठा के साथ पढ़ाई या फिर नौकरी के बोझ में इच्छा के खिलाफ कोई भी बात होने पर तुरंत बड़ा कदम उठा लेते हैं। बढ़ती अपेक्षाओं और इच्छाओं की पूर्ति नहीं होने की वजह से बढ़ते मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।