सुपरटेक ईकोविलेज-1 में मर्डर, 20 साल के लड़के की आरोपी ने जान ले ली

दिल्ली NCR
Spread the love

सनसनीखेज खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोलविलेज1 से आ रही है। जहां K1 टावर में आरोपी ने 20 साल के लड़के की हत्या कर दी

क्या था पूरा मामला ?

दरअसल फ्लैट में लकड़ी का काम चल रहा था। काम जल्दी खत्म करने के चक्कर में तीन-चार कारीगर फ्लैट में ही रुक गए। फिर किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ। तभी उम्रदराज कारपेंटर जिसका नाम शेर सिंह बताया जा रहा है, ने 20 साल के लड़के के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी कारपेंटर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

READ: Crime, Murder,Supertech Ecovillage-1, khabrimedia, Latest Greater Noida West News