वाह रे सुपरटेक..पति कोरोना में चले गए..पत्नी की तबीयत खराब..घर में खाने के वांदे..फिर भी फ्लैट नहीं दिया

दिल्ली NCR
Spread the love

इंसान एक फ्लैट खरीदने में जिंदगी भर की कमाई लगा देता है। ये सोच कर की बाकी की जिंदगी सुकून से गुजारी जा सके। ऐसा ही कुछ सपना देखा था पारोमिता ने। पारोमिता ने 2017 में इकोविलेज-2 में एक फ्लैट बुक करवाया था। लेकिन उसका पजेशन आजतक नहीं मिला। सबसे दर्द भरी दास्तान ये कि कोरोना ने पारोमिता के पति को लील लिया। घर में एक ससुर और एक छोटी बच्ची है। पति के निधन के बाद पारोमिता की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। वो किसी तरह किराए पर फ्लैट लेकर रह रही हैं। बावजूद इसके मैनेजमेंट का दिल नहीं पसीजा।

8 साल की मासूम बिटिया पढ़ना चाहती है। लेकिन किताबों के लिए पैसे नहीं है। बच्ची ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उसने दादा जी का फ्लैट दिलवाने की गुहार लगाई है।  

कोलकाता की रहने वाली पारोमिता के मुताबिक उनके पति ने साल 2017 में घर लिया था, 40 प्रतिशत पैसा बुकिंग के दौरान दिया था. बाकी रकम धीरे-धीरे दिया. साल 2017 से अब तक 90 प्रतिशत पैसा दे चुके थे लेकिन अबतक घर का कोई पता नहीं. बच्चे की स्कूल फीस, घर का रेंट ईएमआई में चला जाता है। ऐसे में पारोमिता ने पीएम मोदी और सीएम योगी से फ्लैट दिलवाने की मार्मिक अपील की है।