supertech ecovillage 1 greater noida west

Supertech इकोविलेज-1..आपलोग एक बार गुंडागर्दी का ये वीडियो जरूर देखें!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) में इन दिनों TR(Tower Representative) के लिए जंग छिड़ी है। ऐसी जंग शायद अमेरिका के चुनाव में डोनॉल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच भी नहीं हुई होगी। मुद्दा है हर टावर से TR(Tower Representative) का चुनाव। लेकिन इसमें कई ऐसे तथाकथित लोग भी चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी छवि पहले से ही दागदार है।

अभी हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वो B14 टावर की है। वो टावर जिस पर पूरे सुपरटेक इकोविलेज-1 की नजर हमेशा रहती है। यहां जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कुछ लोग एक फ्लैट मालिक को खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं।

फ्लैट मालिक का आरोप है कि B14 के निवासी निशित पांडेय समेत कई लोगों ने ना सिर्फ उनके फ्लैट में आकर उन्हें धमकी दी बल्कि उनका हाउस अरेस्ट भी किया। हाउस अरेस्ट का मतलब यहां ये है कि इन लोगों ने इन्हें बंधक भी बनाने की कोशिश की। आरोप ये भी है कि घर में महिलाएं और बुजुर्ग भी थे, जिनके साथ इन सभी ने बदतमीजी की। यही नहीं पीड़ित का आरोप है कि उनके साथ हाथापाई भी की गई जिसके दौरान उनका चश्मा भी टूटा और उनके घर के बाहर तोड़फोड़ भी की गई।

 

अब आगे की कहानी सुनिए। आरोप है कि टावर B14 में रहने वाले निशित पांडेय TR(Tower Representative) का चुनाव लड़ रहे हैं। खुद को पाक साफ बताकर घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं। ये वीडियो उन सभी फ्लैट मालिकों के लिए सबक है जो TR(Tower Representative) के लिए अपना वोट दे रहे हैं।

Disclaimer: सुपरटेक इकोविलेज-1 टावर B-14 के पीड़ित मकान मालिक द्वारा टावर ग्रुप में भेजे गए वीडियो पर आधारित