Supertech Ecovillage 1

Supertech Ecovillage 1: गार्ड्स की यूनिटी रंग लाई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Supertech Ecovillage 1 में खत्म हुई गार्ड्स की हड़ताल

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी सुपरटेक इको विलेज 1 (Supertech Ecovillage 1) से आ रही है, जहां सैलरी को लेकर कल सोसाइटी के गार्डस (Society Guards) ने मेंटेनेंस ऑफिस (Maintenance Office) के बाहर हड़ताल कर दिए थे। गार्ड्स का आरोप था कि प्रबंधन ने उन्हें आधा वेतन दिया है। इससे उनका गुजारा नहीं होगा। रक्षाबंधन और अन्य त्यौहारों के मौके पर आधा वेतन मिलने से गार्ड्स काफी नाराज हो गए और हड़ताल पर बैठ गए। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनके खाते में पूरी सैलरी (Salary) क्रेडिट कर दी गई है। प्रबंधन की ओर से उन्हें कल ही पूरी सैलरी देने का आश्वासन मिल गया था। इसके बाद गार्ड्स अपनी ड्यूटी पर लौटे।

ये भी पढ़ें- AIIMS Delhi: एम्स दिल्ली में इलाज करवाने जाने वाले ये जरूरी ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social media

वहीं सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि प्रबंधन मेंटेनेंस ने नाम पर हर महीने पैसा लेता है, उसके बाद भी इस तरह की लापरवाही की जा रही है। इको विलेज वन सोसाइटी में सुरक्षा कर्मियों को केवल आधे यानी 15 दिन का ही वेतन दिया गया था। इससे सभी सुरक्षाकर्मी नाराज हो गए। वे विरोध करते हुए हड़ताल पर बैठ गए। इसके बाद मेंटेनेंस प्रबंधन ने उन्हें जल्द पूरा वेतन देने का आश्वासन दिया। तब सुरक्षा कर्मियों ने अपना काम शुरू किया।

किसी भी टावर में नहीं थे कोई भी गार्ड

सोसाइटी के निवासी संजय शर्मा ने कहा कि सुबह सभी सुरक्षाकर्मी हड़ताल पर बैठ गए। केवल सोसाइटी के मुख्य गेट पर ही एक या दो सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। सोसाइटी के किसी भी टावर में कोई गार्ड मौजूद नहीं था। ऐसे में अगर कोई भी निवासी लिफ्ट में फंस जाता है या कोई हादसा हो जाता तो कौन सहायता के लिए आता। हड़ताल के कारण से कोई सुरक्षाकर्मी टावर में मौजूद नहीं थे।

हाउसकीपिंग स्टाफ भी कर चुके हैं हड़ताल

आपको बता दें कि सुपरटेक इको विलेज 1 में दो महीने पहले भी हाउसकीपिंग स्टाफ हड़ताल पर बैठ गए था। इसके कारण निवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था।