Supertech Ecovillage-1

Supertech इकोविलेज1..सामने आई छात्र की मौत की कहानी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी सुपरटेक इको विलेज-1 (Supertech Eco Village-1) में छात्र के मौत मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि सोसाइटी के 21वीं मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरने से 12वीं क्लास के छात्र की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि छात्र ने सुसाइड किया है। वहीं, मृतक के पिता इस मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं। पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद शाम गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार हुआ।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: हवेलिया वेलेंसिया सोसायटी से बड़ी ख़बर

Pic Social media

आपको बता दें कि बिसरख (Bisrakh) गांव में 17 साल का सक्षम शर्मा अपने परिवार के साथ रहता था। सक्षम 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। उसके घर में माता-पिता और एक बहन है। घरवालों के अनुसार दोपहर सक्षम स्कूल से आने के बाद बाहर घूमने जाने को बोलकर घर से निकला। इसके बाद शाम को ईको विलेज-1 सोसाइटी में छात्र के शव मिलने की खबर मिली। पुलिस ने शव की पहचान कर घरवालों को इस घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने घरवालों को जानकारी दी कि सक्षम ने सोसाइटी की सबसे ऊपरी 21वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों को आत्महत्या की बात गले नहीं उतर रही। छात्र के पिता गोपाल ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि जिसमें बेटे की मौत के मामले की जांच करने की मांग की गई है। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद गांव में छात्र के शव का अंतिम संस्कार हुआ।

ये भी पढ़ेंः Metro में सफ़र करने वाले..ये अच्छी ख़बर ज़रूर पढ़ें

सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड

बिसरख कोतवाली पुलिस के अनुसार पुलिस ने सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किया। जिसमें छात्र सोसाइटी के गेट पर लगे कैमरे में अंदर जाता दिखाई देता है। उसने रजिस्टर में एंट्री भी नहीं की। किसी सुरक्षाकर्मी ने भी उसे नहीं रोका। इसके बाद वह सीढ़ियों से ऊपर गया। इसके कुछ देर बाद उसका शव नीचे पड़ा मिला। पुलिस छात्र के मोबाइल की कॉल डिटेल भी चेक कर रही है, जिससे कुछ जानकारी मिल सके। घरवालों को खुदकुशी करने पर संदेह छात्र के परिजनों को शक है कि उनके बेटे को किसी ने मारा है, जब वह घर से गया था तो अपनी मां से अच्छे से बात किया था। इसके कारण घरवालों को आत्महत्या की बात को लेकर विश्वास नहीं हो रहा है। इसके चलते उन्होंने पुलिस से जांच की मांग की है।

सोसाइटी के अन्दर कैसे पहुंचा

घरवाले और ग्रामीणों ने यह भी सवाल उठाया कि छात्र आत्महत्या करने के लिए सोसाइटी में कैसे पहुंचा। सोसाइटी में उसका कोई आना-जाना भी नहीं था। एक- दो बार वह अपने दोस्त के साथ सोसाइटी के दूसरे टावर में गया था, लेकिन जिस टावर से वह कूदा, उसमें कभी उसका कोई आना-जाना नहीं था। घरवालों इस बात को लेकर भी परेशान हैं कि छात्र सोसाइटी की बिल्डिंग से कूदा है या उसे फेंक दिया गया। परिजनों ने इस संबंध में जांच कराने की मांग की है।

हिरदेश कठेरिया, एडीसीपी, सेंट्रल नोएडा ने इस मामले को लेकर कहा कि छात्र ने सोसाइटी की ऊपरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की है। परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले

22 फरवरी 2024
ग्रेनो वेस्ट की महागुन मायवुड सोसाइटी निवासी 12वीं के छात्र अदवित ने पेपर खराब होने पर 22वीं मंजिल से कूदकर जान दी।

16 मई 2024
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी-2 सोसाइटी में छात्रा ने नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

13 मार्च 2024
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज-3 सोसाइटी में रहने वाले सातवीं कक्षा के छात्र ने 22 वीं मंजिल से कूद कर खुदकुशी की।