ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 के गेट नंबर 2 पर सुबह-सुबह भिड़ंत हो गई। वजह स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने को लेकर था। दो महिलाएं G1 टावर के पास कुत्तों को खाना खिला रही थीं। जिसका एक महिला ने विरोध किया। यही नहीं उसका विडियो भी बना लिया। विडियो बनाते वक्त दोनों में तीखी बहस भी हुई।
एक पक्ष कुत्तों को खाना खिलाने को सही बताने में जुटा था। जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि कुत्तों को खाना खिलाने से वो टावर के आस-पास टहलेंगे और कभी भी किसी को काट सकते हैं। ऐसे में फैसिलिटी मैनेजमेंट को निश्चित रूप से डॉग लवर्स / डॉग ऑनर्स और रेजिडेंट्स कि एक मीटिंग बुलानी चाहिए और जो भी गाइडलाइंस है उसे पेट ऑनर्स को बताना और समझना चाहिए…….!
यहां फैसिलिटी में इच्छा शक्ति का अभाव दिखाई दे रहा है। आज तक इस तरह कि कोई मीटिंग नहीं बुलाई गई ना ही बनाए हुए नियम को दृढ़ता पूर्वक लागू करने कि कोशिश कि गई है..जो पेट ऑनर्स और निवासियों में झगड़े की सबसे बड़ी वजह बनती जा रही है।