सुपरेटक इकोविलेज-1 में कुछ बड़ा होने वाला है..!

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 में पिछले तीन दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे निवासी अब आर-पार के मोड में आ गए हैं। अब इसमें महिलाओं और बच्चों के साथ बुजुर्गों ने भी मोर्चा खोल दिया है।

निवासी जरूरी सुविधाएं नहीं मिलने और बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर, पार्किंग की खामियों से परेशान हैं। आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी बिल्डर समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है। निवासियों ने मांग पूरी होने तक प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें: सुपरेटक-1 में ‘आर-पार’..जाग जाओ सरकार


सुपरटेक इकोविलेज-1 सोसाइटी के निवासियों ने रविवार को टेंट लगाकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। निवासी बिल्डर पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगा रहे थे। साथ ही सरकारी रेट से करीब 400 गुना महंगी बिजली शुल्क वसूलने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। निवासियों के मुताबिक सोसाइटी में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। बेसमेंट में गंदगी रहती है, साफ-सफाई नहीं कराई जाती। निवासियों ने बताया कि बिजली कनेक्शन का भार के नाम पर लूटा जा रहा है। जीएसटी के साथ 25 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं, जबकि सोसाइटी का बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक नहीं है। लगातार कटौती होती रहती है। कई टावरों का निर्माण कार्य पूरा नहीं है। सभी क्लब भी नहीं बने है। फायर सिस्टम भी ठीक नहीं है। कई टावरों में एक लिफ्ट लगी है। सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता नहीं है।

ये भी पढ़ें: यलगार..सुपरटेक इकोविलेज-1 में मैनेजमेंट से ‘आर-पार

निवासियों ने चेतावनी दी कि जब तक इलेक्ट्रिकल इंफ्रा और पावर बैकअप, आग सुरक्षा, लिफ्ट-सिक्योरिटी व्यवस्था ठीक नहीं कर दी जाती है तब तक बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन चलता रहेगा।

सोसायटी के निवासी अभिषेक कुमारका कहना है कि अब बिल्डर की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फ्लैट खरीदारों को उनका हक मिलना ही चाहिए। उन्होंने साफ कर दिया है कि कानूनी विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं।

वहीं सोसायटी की निवासी रंजना सूरी भारद्वाज का कहना है कि अतिरिक्त बिजली बढ़ाने नाम पर जो लूट-खसोट हो रही है..वो बंद होनी चाहिए और निवासियों से NPCL की तर्ज पर बिजली के पैसे वसूले जाने चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि बिल्डर ने पार्किंग के रेट भी अचानक से बढ़ा दिए हैं। ऐसे में मांग है कि जो रेट तीन साल पहले के थे वही रेट वसूला जाना चाहिए।

READ: Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News