Gravity in supertech ecovillage-1

Supertech इकोविलेज-1..Gravity Inn..YG Out!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Supertech Ecovillage-1(Greater Noida West) करीब तीन महीने की उठा पटक के बाद आज इको विलेज 1 सोसाइटी में ग्रेविटी फैसिलिटी एजेंसी ने कार्य भार आधिकारिक रूप से संभाल लिया है। निवासियों का आरोप था कि YG फैसिलिटी यहां की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रही है और ऊपर से अवैध वसूली में लिप्त थी।इस कुव्यवस्था के खिलाफ निवासियों ने 4 अगस्त,2024 को हल्ला बोल प्रोटेस्ट किया था जिसमें मुख्य मांगे थी :-
👉सभी प्रकार की अवैध वसूली/गतिविधि खत्म हो।
👉बिजली बिल से CAM चार्जेस वसूलना बंद हो।
👉सभी फ्लैट ऑनर को कम से कम एक पार्किंग आवंटित हो।
👉टावर की तत्काल ओसी,सीसी और रजिस्ट्री प्रारंभ की जाए।
उपरोक्त सभी मुद्दों पर निवासियों ने ईमेल ड्राइव भी प्रारंभ किया जिसमें करीब 1000 से ज्यादा लोगों ने यहां व्याप्त कुव्यवस्था और समस्याओं को IRP तथा प्राधिकरण और प्रशासन के सामने रखा तथा बाद में YG फैसिलिटी को विवश होकर 60 दिनों के नोटिस के साथ इस्तीफा देना पड़ा और आखिरकार आज YG फैसिलिटी को जाना पड़ा।

यहां के निवासी संजय शर्मा का कहना है कि नई एजेंसी ग्रेविटी फैसिलिटी के आने से आशा करता हूं कि हालात में सुधार होगा,अवैध वसूली/गतिविधि पूरी तरह समाप्त होगी और निवासियों की हर तरह की समस्या का समाधान मिलेगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमलोंगों को किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं होगा। प्रतिनिधि महेंद्र कुमार महिंद्रा जी का कहना है कि यहां AOA बनाने की शख्त जरूरत है जिसपर हमलोग काम कर रहे हैं ताकी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी हुई टीम सोसाइटी के सभी पहलुओं की निगरानी रखे।

निवासी जीत बहादुर सिंह का कहना है कि हमलोंगों ने YG फैसिलिटी के वित्तीय ऑडिट की बात रखी लेकिन अभी तक IRP ने कोई ज़बाब नहीं दिया है।हैंडओवर कि प्रक्रिया में हमलोंगों को अभी तक कुछ नहीं बताया गया है।बिजली की गर्मियों में लचर इन्फ्रास्ट्रक्चर के बज़ह से गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। निवासी शशि भूषण शाह ने बताया कि पिछले पांच सालों से काम कर रही YG फैसिलिटी बिना AR और निवासियों के संज्ञान में दिए हैंडओवर दे रही है। लैबलिटी,एसेट,लिफ्ट AMC,सभी तरह के सर्टिफिकेट तथा हिसाब किताब पब्लिक में साझा होना चाहिए जो अभी तक नहीं हुआ है।बिजली भार का मूल्यांकन होना चाहिए। सभी निवासियों ने बताया कि नई एजेंसी निवासियों के उम्मीदों पर खरी उतरेगी और ऐसा नहीं हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।