लोग सोसायटी में फ्लैट इसीलिए लेते हैं ताकि सारी बुनियादी सुविधाएं उन्हें मुहैया हो सके। लेकिन सुपरटेक ईकोविलेज-1 में हुई नॉनस्टॉप लाइट ट्रिपिंग ने इस सोसायटी की पोल एक बार फिर से खोल दी है।
सुपरटेक ईको विलेज-1 में सोमवार देर रात करीब एक बजे लाइट के आने-जाने का सिलसिला आधे घंटे तक चलता रहा।
इसका नतीजा ये हुआ कि अचानक बिजली चले जाने से ईकोविलेज-1 के कई टावरों में लोग लिफ्ट में फंस गए।
लोग रिसेप्शन पर फोन करने लगे लेकिन हालत देखिए कि सोसायटी के अंदर मौजूद गार्ड भी लिफ्ट खोलने में नाकाम रहा। क्योंकि गार्ड को भी लिफ्ट खोलने की ट्रेनिंग नहीं दी गई थी। जिसकी वजह से लोग 15 मिनट से लेकर आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे। जिसमें टावर A-1, E-7 समेत दूसरे टावर के लोग शामिल हैं। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। गनीमत ये रही कि लिफ्ट में कोई बुजुर्ग नहीं फंसा तो मामला बेहद गंभीर हो सकता था। हैरानी की बात ये कि जिन लोगों ने मोटी रकम देकर डीजी की सुविधा ले रखी है उन्हें भी लाइट से महरूम होना पड़ा। ये पहला मौका नहीं है जब लाइट चले जाने से लोग लिफ्ट में फंसे हो। बावजूद इसके सुपरटेक इस पर कोई खास ध्यान नहीं दे रहा है।
READ;- Supertech insolvency, Greater Noida west news, Noida Extension news, khabrimedia, supertech limited