फ्लैट ख़रीदार परेशान..सुपरटेक महान !

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 के फ्लैट ख़रीदार हर दिन समस्याओं की लड़ाई लड़ रहे हैं। आज इसी क्रम में NPCL के साथ बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर की बदहाल स्थिति, मल्टी प्वाइंट कनेक्शन और अवैध रूप से ज्यादा बिल वसूलने को लेकर मीटिंग हुई।

फ्लैट खरीदारों ने जो समस्या उठाई वो इस तरह हैं

 1) बिना बिलंब किए जो फॉर्म जमा किए गए हैं, उनके यहां मीटर लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।

2) सर्वे रिपोर्ट के अनुसार सोसाइटी में बिजली सुरक्षा मानकों की बदहाली पर तत्काल FIR कराने की NPCL से मांग।

3) बिल्डर को बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर की बदहाली के लिए नोटिस भेजना और बिल्डर,बायर्स एवम एनपीसीएल की साझा मीटिंग करना..किसी भी हाल में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करना।

4) CAM से बिजली बिल को तत्काल अलग करने के लिए नोटिस भेजना और इस अवैध वसूली पर रोक लागू करना

5) फिक्स्ड चार्ज एवम कूपन चार्जेस के नाम पर ज्यादा पैसे वसूलने पर तत्काल रोक लगाई जाए।

निवासियों ने शंका जताई की बिल्डर अभी सर्वे के बाद भी बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बिजली इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर पहले ही लाखों रुपए वसूले जा चुके हैं।  NPCL ने भी निवासियों को भरोसा दिया है की जो भी उचित कार्रवाई है वो निश्चित रूप से समयबद्ध तरीके से की जाएगी। एनपीसीएल ने आश्वासन दिया है की सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहे बिल्डर के खिलाफ दो तीन दिन के भीतर ही विद्युत नियामक में शिकायत की जाएगी। निवासियों ने समय पर कार्य न करने और बिल्डर के गलत तरीके से ज्यादा बिल वसूलने पट आगे आंदोलन की चेतावनी भी दी है।