Supertech

Supertech के 608 फ्लैट ख़रीदारों को कल मिलेगी ख़ुशियों की चाबी!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Supertech के 608 फ्लैट ख़रीदारों के लिए अच्छी खबर, रजिस्ट्री के लिए कल लगेगा कैंप

Greater Noida News: सुपरटेक के फ्लैट बायर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि सेक्टर-17ए स्थित सुपरटेक अपकंट्री परियोजना (Supertech Upcountry Project) के 608 खरीदारों को नवरात्र के पावन अवसर पर, उन्हें अपने घर का मालिकाना हक मिलने जा रहा है। फ्लैट का मालिकाना हक देने के लिए 9 अक्टूबर को प्राधिकरण और प्रशासन के अधिकारी सोसाइटी परिसर में कैंप लगाकर रजिस्ट्री (Registry) कराएंगे।
ये भी पढ़ेंः Rent Agreement: मकान मालिक- किराएदार..ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

Pic Social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

2010 में शुरू हुई थी परियोजना

आपको बता दें कि सुपरटेक की यह परियोजना साल 2010 में प्राधिकरण द्वारा बिल्डर को 100 एकड़ भूमि आवंटित करने के बाद शुरू हुई थी। वर्तमान में, परियोजना का कुछ हिस्सा अधूरा है, जबकि कई फ्लैट बनकर तैयार हैं। साथ ही, सेक्टर-22डी में एटीएस रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड के 1800 बायर्स की भी रजिस्ट्री कराई जाएगी। अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों के मुताबिक, बिल्डर ने पिछले महीने प्राधिकरण का 25 प्रतिशत बकाया जमा किया है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट का निर्माण पूरा करने के लिए बिल्डर को खाली जमीन पर भी कब्जा मिलने की पूरी संभावना है। लेकिन इस भूमि के आधे हिस्से पर अभी भी किसानों का कब्जा है, जो किसान खेती कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Navaratri पर बिक रहा है जानलेवा घी..कहीं आपने तो गलती से नहीं ख़रीद लिया?

11 अक्टूबर को भी लगेगा कैंप

इसी क्रम में, सेक्टर-22ए में ओरिस डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (Orris Developers Private Limited) के 1200 खरीदारों की भी रजिस्ट्री होगी। यह प्रोजेक्ट साल 2011 में जमीन आवंटित होने के बाद शुरू हुआ था। दोनों प्रोजेक्ट की रजिस्ट्री के लिए 11 अक्टूबर को भी कैंप लगाया जाएगा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बसने का इंतज़ार कर रहे हजारों लोगों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। 9 और 11 अक्टूबर को रजिस्ट्री के लिए लगाए जाने वाले कैंप के माध्यम से कुल 3608 फ्लैट बायर्स को अपने घर का मालिकाना हक मिल जाएगा। नवरात्र के इस विशेष अवसर पर यह एक खुशी का मौक़ा है।