Jyoti Shinde,Editor
पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) में मौजूद सुपरटेक इकोविलेज-2(Supertech Ecovillage-2) के लोगों को लगता है कि आजादी के इतने साल बाद भी उन्हें उनका हक नहीं मिल पाया है। उनका दुख-दर्द समझने वाले सभी हैं..लेकिन करने वाला कोई नहीं है।
ये भी पढ़ें: Noida की दर्दनाक घटना..मां के सामने बच्ची ने दम तोड़ दिया
आजादी के इसी शुभ मुहुर्त पर सुपरटेक इकोविलेज-2 के रहवासी एक जगह इकट्ठा हुए। खास मौके पर बीजेपी प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल भी मौजूद रहे। संवाद के मौके पर माननीय अग्रवाल जी ने इकोविलेज-2 के निवासियों को साथ खड़े होने और उनकी मांगों को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का वादा भी किया।
ये भी पढ़ें: Traffic Alert: 15 अगस्त तक के लिए एडवाइजरी..जरूर पढ़ें
अग्रवाल जी ने कंस्ट्रक्शन को अहम बताते हुए कहा कि सालों से फ्लैट खरीदार पजेशन की उम्मीद लगाए बैठे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। ऐसे में उन्होंने जल्द इसका समाधान निकालने का आश्वासन दिया है।