कुमार जलज की कलम से…
जिन सुमित अवस्थी(SUMIT AWASTHI) के इस्तीफे की खबर से मीडिया में हड़कंप मचा है, उन्होंने एबीपी न्यूज को तीन महीने पहले ही अपनी विदाई के संकेत दे दिए थे। भरे न्यूजरूम में सुमित अवस्थी ने कहा था- उनके पास सिर्फ और सिर्फ 3 महीने बचे हैं। ऐसे में आप लोग परफॉरमेंस सुधार लीजिए। नहीं तो आगे कुछ भी हो सकता है। आज का इस्तीफा तो सिर्फ औपचारिकता थी।

आज संत प्रसाद राय ने सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एबीपी न्यूज ज्वाइन कर लिया। सुमित अवस्थी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात थे। लिहाजा मैनेजमेंट ने शानदार तरीके से संत प्रसाद राय को सुमित अवस्थी के ऊपर ला दिया। सुमित अवस्थी पंजाब गए हुए थे। हालांकि शाम तक सुमित अवस्थी पंजाब से लौट आए और प्रबंधन को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

जाहिर है एक मयान में 2 तलवारें नहीं रह सकती। इधर चर्चा ये भी है कि सुमित अवस्थी की दो-तीन चैनलों से बात चल रही है। मुमकिन है कि आने वाले दिनों में सुमित अवस्थी किसी चैनल से जुड़कर अपनी नई पारी की शुरुआत करें।
((लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं और कई मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं))
READ: SUMIT AWASTHI, ABP NEWS, KHABRIMEDIA, LATEST BREAKING NEWS

