उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Suheldev Express: गाजीपुर से दिल्ली आ रही सुलेहदेव एक्सप्रेस (Sulehdev Express) पटरी से उतर गई है। बता दें कि सुहेलदेव एक्सप्रेस मंगलवार शाम प्रयागराज रेलवे स्टेशन (Prayagraj Railway Station) पर पटरी से उतर गई। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह हादसा शाम को प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर उस समय हुआ जब सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और SLR कोच सहित दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालाकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई भी जख्मी नहीं हुआ। हादसे के तुरंत बाद रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रेन के इंजन को वापस ट्रैक पर लाने का प्रयास शुरू कर दिए।
ये भी पढ़ेंः Prayagraj: महाकुंभ होगा सबसे अद्भुत, सबसे खास, जानिए क्यूं
ये भी पढ़ेः World Bank की बड़ी चेतावनी..आने वाली है बड़ी मुसीबत!
यह हादसा मंगलवार रात 8 बजकर 50 मिनट पर हुआ। 122435 सुहेलदेव एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 6 से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी थी, इसी दौरान इसका इंजन और SLR कोच के चार-चार पहिए डिरेल हो गए। बाद में रेलवे अधिकारियों ने एक और डिब्बे के पटरी से उतरने की जानकारी दी।
रात साढ़े ग्यारह बजे रवाना हुई दिल्ली
प्राप्त सूचना के मुताबिक इस ट्रेन को रात 11.35 बजे दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन की गति धीरी होने की वजह से कोच पलटने जैसा हादसा नहीं हुआ। इंजन के पटरी से उतरते हुए तेज आवाज हुई और ट्रेन झटके के साथ रुक गई। इसके बाद ट्रेन यात्री डर से कोच के बाहर भागने लगे।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु कुमार उपाध्याय ने कहा कि ट्रेन स्टेशन से चली ही थी कि इंजन के पहिए पटरी से उत्तर गए। इंजन के पीछे के दो डिब्बे भी पटरी से उतर गए। लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा, इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य है। यह घटना रात करीब नौ बजे हुई और ट्रेन थोड़ी ही देर में रवाना होने के लिए तैयार हो गयी। हम इंजन और डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारणों का पता लगाएंगे।