देश के प्रतिष्ठित मीडिया समूह दैनिक भास्कर ग्रुप के द्वारा आयोजित रमेश चंद्र अग्रवाल जर्नलिज्म फैलोशिप प्रोग्राम में जोधपुर जिले के हानियां गांव के रहने वाले सुधीर विश्नोई का चयन हुआ है।
ये भी पढ़ें: ‘ख़बरीमीडिया’ की ख़बर पर मुहर..Rubika Liyaquat पहुंचीं ‘भारत24’
सुधीर विश्नोई ने पश्चिमी राजस्थान के जय नारायण विश्वविद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार में मास्टर डिग्री ली है। उसके बाद लगातार मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से जनहित के मुद्दों को उठाने का काम कर रहे हैं। सुधीर बिश्नोई का भास्कर फेलोशिप में चयन होने पर आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों लोग सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: आजतक की सीनियर एंकर चित्रा त्रिपाठी से मिलिए
साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं बिश्नोई
पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती दौर से ही रुचि रखने वाले सुधीर बिश्नोई का खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मीडिया मंथन नाम से यूट्यूब चैनल है जो काफी लोकप्रिय है।
क्या है भास्कर फैलोशिप प्रोग्राम
दैनिक भास्कर समूह द्वारा जो युवा पढ़ने लिखने का शौक रखते हैं, साथ ही पत्रकारिता करना चाहते हैं उन्हें भास्कर के साथ अपना कैरियर बनाने के लिए रमेश चंद्र अग्रवाल जर्नलिज्म फेलोशिप प्रदान की जाती है। जिसमें देशभर के युवाओं के आवेदन लिए जाते हैं। इस फेलोशिप प्रोग्राम के दौरान सुधीर देश के नंबर वन हिंदी अखबार दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल के सीनियर जर्नलिस्ट्स के साथ काम कर पाएंगे तथा 15 महीने की फेलोशिप पूरी होने के पश्चात भास्कर में नौकरी करने का अवसर मिलेगा।
सुधीर विश्नोई अगले 15 महीने सुधीर विश्नोई भास्कर के केंद्रीय कार्यालय भोपाल में वरिष्ठ पत्रकारों के साथ अपनी सेवाएं देंगे।
Read:- sudhir bishnoi, bhaskar fellowship, dainik bhaskar, bhopal, jodhpur,