greater noida breaking

Greater Noida के कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क (Greater Noida Knowledge Park) थाना पुलिस ने एक बड़े ही शातिर गिरोह का खुलासा किया है। ग्रेटर नोएडा पुलिस (Greater Noida Police) ने इस दौरान इस गिरोह के दो 2 आरोपियों गिरफ्तार किया है। यह लोग कॉलेज यूनिवर्सिटी (University) में एग्जाम देने आए छात्रों की बाहर खड़ी हुई गाड़ियों से शीशा तोड़कर मोबाइल और लैपटॉप की चोरी कर लेते थे। पुलिस ने 43 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, एक गाड़ी और तमंचा आदि बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ेंः अब 6 घंटे में पहुंचेंगे प्रयागराज..कुंभ से पहले तैयार होगा ये एक्सप्रेसवे

Pic Social Media

आपको बता दें कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में 19 जून को गलगोटिया (Galgotia) और आईआईएमटी कॉलेज में परीक्षा थी। एग्जाम के दौरान छात्र अपने मोबाइल फोन व अन्य सामान गाड़ियों में रख कर एग्जाम देने चले गए। इसके बाद चोरों ने उनकी गाड़ियों को निशाना बनाया और गाड़ियों के शीशे तोड़कर और लॉक किसी तरह खोलकर गाडियों में रखे मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य जरूरी सामान चोरी करके गायब हो गए।

छात्रों ने पुलिस से इस घटना की शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से इस मामले में केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर एक गिरोह के बारे में जानकारी लगी। इसके बाद नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने दिल्ली के परमजीत और संजय को गिरफ्तार किया। यह दोनों बड़े ही शातिर किस्म के चोर हैं, जो एग्जाम सेंटर के बाहर खड़ी हुई गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे।

Pic Social Media

15 आईफोन भी हुए बरामद

गाड़ियों के शीशे तोड़कर और उसके लॉक खोलकर उसके अंदर रखे हुए को ये लोग चोरी कर लेते थे। पुलिस ने इन लोगों के पास से 43 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, तमंचा-कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है। साथ ही एक गाड़ी भी बरामद की है। चोरी के फोन में 15 आईफोन भी मिले हैं। यह लोग नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली वालों को अगले महीने तक मिलेगी जाम से मुक्ति..तैयार है ये फ़्लाइओवर

खोई हुआ फोन पाकर खिले छात्रों के चेहरे

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि एक बड़े ही शातिर गिरोह का खुलासा हुआ है, जो एग्जाम सेंटर के बाहर खड़ी हुई गाड़ियों में रखे सामान को चुराते थे। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों पर एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। वहीं, छात्रों ने मोबाइल फोन मिलने के बाद नोएडा पुलिस की जमकर तारीफ की और मोबाइल मिलने को लेकर नोएडा पुलिस का आभार जताया।