बिहार में अटेंडेंस पर किचकिच..जानें किसने रोक दी 19 प्रिंसिपल्स की सैलरी?

बिहार
Spread the love

Bihar News: बिहार के स्कूलो में अटेंडेंस को लेकर किचकिच हो गया है। बिहार के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम होने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी (Education Officer) प्रतिदिन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों (Principals) के साथ बैठक कर रहे हैं जहां बच्चों की उपस्थिति अब भी 50 प्रतिशत से भी कम है। बैठक में प्रधानाध्यापकों से उपस्थिति कम होने का कारण जानने के साथ ही उपस्थिति (Attendance) बढ़ाने के लिए कई सुझाव भी दिये जा रहे हैं। मंगलवार को हुई बैठक में 50 स्कूलों के प्रधानाध्यपकों को बुलाया गया था जिनमें से 31 स्कूलों के ही प्रधानाध्यापक ही हिस्सा लिए। बैठक में शामिल नहीं होने वाले 19 वैसे स्कूलों के प्रधानाध्यापक जहां बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम पायी गयी है उनका वेतन रोक अगले आदेश तक रोक दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः सीधा बिहार से कनेक्ट होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे..रूट भी देख लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः बिहार में साल 20224 का कैलेंडर जारी..छुट्टियों की पूरी डिटेल पढ़ लीजिए

स्कूल ने आने वाले बच्चों का नामांकन करें रद्द

जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) अमित कुमार ने बुधवार को भी जिले के विभिन्न प्रखंडों (Blocks) के वैसे 20 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की। बैठक में डीइओ ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर कई तरह के उपाय बताए गए। इसके साथ ही अधिक दिनों तक बिना कारण बताये अनुपस्थित रहने वाले बच्चों का नामांकन रद्द करने का निर्देश दिया है।

इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का रुका वेतन

उच्च माध्यमिक विद्यालय नावा बाढ़, उच्च माध्यमिक विद्यालय, डाभवन, पंडारक, माध्यमिक स्कूल, डाभवन, पंडारक, प्राथमिक स्कूल, सिंकदरपुर, पंडारक, प्राथमिक स्कूल, महावीर आस्थन, मोकामा, प्राथमिक स्कूल, मोहम्मदपुर, हरिजन टोला, फतुहा, उच्च माध्यमिक स्कूल, दौलतपुर, फतुहां, उच्च माध्यमिक विद्यालय, घोसवरी, उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोकामा, श्री धाराश्रम हाई स्कूल, विक्रम, नया प्राथमिक स्कूल, यादव चौक, फलवारीशरीफ, प्राथमिक कन्या राजा बिगाहा, धनरूआ, उच्च माध्यमिक स्कूल, हराउली, बेलछी, आधुनिक शिशु एमएस, खगौल, दानापुर, हाई स्कूल कायापुर, नौबतपुर, प्राथमिक स्कूल, भगवानपुर, फतुहा, जगतारिनी हाई स्कूल, रामपुर, दियारा, मनेर, उच्च माध्यमिक विद्यालय, उसमा, अथमलगोला और बलदेव इंटर स्कूल, दानापुर।

आज से स्कूलों में शुरू होगी मिशन दक्ष क्लास

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कमजोर बच्चों के लिए मिशन दक्ष के तहत स्पेशल का संचालन शुरु किया जाएगा। जिले के स्कूलों में आज से मिशन दक्ष के तहत कमजोर बच्चों की अलग से क्लास संचालित की जायेगी। इस योजना के तहत प्रत्येक कक्षा से पांच-पांच वैसे बच्चों को चिन्हित किया जाएगा जो पढ़ने में कमजोर हैं। जिले के सभी स्कूलों को कमजोर बच्चों की सूची तैयार करने और दक्ष क्वंग्स संचालित करने को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम नंदन ने निर्देश दिया है।

छुट्टी होने के बाद प्रतिदिन 3.30 से 4.15 तक चलेगी कक्षाएं

यह विशेष कक्षा स्कूल में छुट्टी होने के बाद हर दिन 3.30 से 4.15 तक चलेगी। इसमें वैसे बच्चों को शामिल किया जाए‌गा जो हिंदी का किताब को भी ठीक से नहीं पढ़ सकते हैं और गणित का अंक पहचानने में परेशानी होती है। इन बच्चों को 15 मार्च 2024 तक पढ़ने में दक्ष बनाने का टार्गेट शिक्षकों को दिया गया है। मार्च के तीसरे सप्ताह में वार्षिक परीक्षा होनी है। इस परीक्षा में इन बच्चों को पास होना अनिवार्य है। अगर ये बच्चे कक्षा में पास नहीं होते हैं तो संबंधित शिक्षक या प्रधानाध्यापक पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।

पढ़ाई के स्तर के साथ अब स्कूलों में खेल के स्तर भी सुधारा जाएगा। जिले के सरकारी स्कूलों में खेल के प्रति उदासीनता बरती जाने को लेकर विभाग ने एसेसमेंट की रणनीति तैयार की है। अनुमंडल सहित जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर के साथ अब खेल के स्तर का भी एसेसमेंट होगा, विभाग ने नयी व्यवस्था की है। जिसमें स्कूलों का स्पोर्ट्स एसेसमेंट शुरू किया गया है। बताया जाता है कि स्कूलों को अपने यहां की खेल सामग्री का पूरा ब्योरा देना होगा, यह रिकॉर्ड ऑनलाइन होगा, सभी लोग जान पाएंगे कि किस स्कूल के पास क्या सामग्री है। स्कूलों के एसेसमेंट को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि ऑनलाइन रिकॉर्ड भरें।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi