Stock Market Crash

Stock Market Crash: शेयर मार्केट में आज ब्लैक मंडे! अमेरिका में मंदी की आहट से बाजार में भूचाल

Trending
Spread the love

Stock Market Crash: शेयर मार्केट में आया भूचाल, जानिए क्या है मार्केट क्रैश होने के कारण

Stock Market Crash: शेयर मार्केट (Stock Market) में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार शेयर मार्केट (Share Market) में बड़ी गिरावट आई थी और तमाम बड़ी कंपनियों के शेयर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए थे। अमेरिका में मंदी की आहट से US Stock Market पूरी तरह से हिल गया तो इसका असह भारतीय बाजार पर भी दिखाई देने लगा। अब सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी ब्लैक मंडे ही नजर आ रहा है। जहां प्री-ओपन में सेंसेक्स और निफ्टी भरभराकर टूटे हैं, तो वहीं बाजार खुलने के साथ ही Sensex-Nifty भी नीचे आई है। बीएसई का सेंसेक्स 80,000 के नीचे ओपन हुआ।
ये भी पढे़ंः Train Ticket: ट्रेन की टिकट नहीं हुई कंफर्म तो दोगुना मिलेगा रिफंड..जानिए कैसे?

Pic Social media

बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE Benchmark Sensex) 2394 अंक टूटकर 78588 के लेवल पर ओपन हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बेंचमार्क निफ्टी 415 प्वाइंट्स गिरकर 24303 के लेवल पर खुला।

10.24 लाख करोड़ का हुआ नुकसान

सोमवार को शेयर बाजार में आई गिरावट के कारण से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड सभी कंपनियों के मार्केट कैप में 10.24 लाख करोड़ रुपये की गिरावट रिकॉर्ड की गई है, इसके बाद यह 446.92 लाख करोड़ रुपये रह गया है। बात करें शुक्रवार की बात करें तो, इस दिन निवेशकों के 4.56 लाख करोड़ डूबे गए थे। ब्लू-चिप शेयरों में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एमएंडएम, मारुति और जेएसडब्ल्यू स्टील जैसी कंपनियों का सबसे तेज झटका लगा है, जिनमें 6% तक की गिरावट आई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए क्या हुआ ऐसा अमेरिका में?

आपको बता दें कि अमेरिका में मैन्‍यूफैक्‍चरिंग पीएमआई डाटा में बड़ी कमी आई है, जो बता रहा है कि अमेरिका में मंदी आ सकती है। इसके साथ ही बेरोजगारों की संख्‍या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है, जिसका सीधा असर अमेरिकी बाजार पर पड़ा है। वहीं IT सेक्‍टर में छंटनी के ऐलान से भी संकट और गहरा गया है, जिससे ग्‍लोबल आईटी सेक्‍टर भी भारी दबाव में है।

ये भी पढे़ंः Paris Olympic में हॉकी इंडिया का शानदार परफॉर्मेंस, ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में ली इंट्री

ये 10 शेयर ताश तेजी से नीचे गिरे

शेयर मार्केट में आए भूचाल से BSE के 30 शेयरों में से 28 स्टॉक लाल निशान पर आज ओपन हुए। बात करें 10 सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों की, तो लार्ज कैप कंपनियों में शामिल टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors का शेयर 4.28%, Tata Steel Share 3.89%, Maruti Share 3.19%, Adani Port Share 3.26%, JSW Steel Share 3.21%, SBI Share 3.19%, M&M Share 3.15%, Titan 3.10%, LT Share 3% और Reliance Share 2.27% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

शेयर मार्केट में गिरावट के प्रमुख कारण

बीते शुक्रवार को अमेरिका में जॉब ग्रोथ रिपोर्ट सामने आने के बाद अमेरिकी बाजार में मंदी की संभावना बढ़ गई। रिपोर्ट में जुलाई महीने में उम्मीद से कम जॉब ग्रोथ दर्ज की गई है। लेबर डिपॉर्टमेंट ने रिपोर्ट किया है कि पिछले महीने गैर-कंपनी पेरोल नौकरियों में 114,000 की बढ़ोतरी हुई है। वहीं बेरोजगारी दर में भी करीब 4.3% का उछाल आया है, जो पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा है।

बैंक ऑफ जापान की तरफ से ब्याज रेट में 0.25% की बढ़ोतरी करने और बॉन्ड खरीद घटाने के बाद एथे येन ने इसका समर्थन किया और निवेशकों को नुकसान से बचने के लिए अपनी स्थिति कम करने के लिए मजबूर कर दिया है। इससे US Tech Stocks में बिकवाली देखने को मिली और एशिया सहित ग्लोबल मार्केट्स पर असर पड़ रहा है।

शेयर मार्केट में आई गिरावट में जियो-पॉलिटिकल टेंशन भी एक अहम रोल माना जा रहा है। आपको बता दें कि ईरान और उसके रिजनल सहयोगियों से हमलों की संभावना ने मार्केट के सेंटिमेंट को प्रभावित किया है।

पिछले सप्ताह भारतीय बाजा की मूल्यांकन जीडीपी अनुपात रिकॉर्ड उछाल के साथ 150%.पर पहुंच गया था। डॉ. विजयकुमार ने बताया कि भारत में मूल्यांकन, मुख्य रूप से निरंतर तरलता प्रवाह द्वारा संचालित, विशेष रूप से मिड और स्मॉलकैप सेगमेंट में उच्च बना हुआ है।

बीते सप्ताह पहली बार 25,000 के स्तर को छूने के बाद निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई। जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च के मिलन वैष्णव ने इसको लेकर कहा कि बाजार औसत से काफी विचलित रहा। निकटतम 20-अवधि एमए 1533 अंक है और 50-अवधि एमए शुक्रवार के बंद से 3018 अंक है। औसत पर कोई भी छोटा सा उलटफेर एक मापा सुधारात्मक कदम उठाने के लिए पर्याप्त जगह छोड़ता है।