भोपाल में सुरक्षाबल के जवानों ने खेल में दिखाया दम

मध्यप्रदेश
Spread the love

अर्चना साल्वे, ब्यूरोचीफ, खबरीमीडिया, भोपाल

सुरक्षाबल के जवानों का हुनर सामने लाने के लिए भोपाल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।   विशेष सशस्‍त्र बल दक्षिण जोन अंतर वाहिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार को मोतीलाल नेहरू स्‍टेडियम में शुरू हुई। सातवीं वाहिनी विशेष सशस्‍त्र बल की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विशेष पुलिस महानिदेशक(विशेष सशस्‍त्र बल) मिलिंद कानस्‍कर ने किया।

यह प्रतियोगिता 23 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर सभी टीमों के खिलाडि़यों ने आर्कषक मार्च पास्‍ट भी किया।

अंतर वाहिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता में विशेष सशस्‍त्र बल की 6 वीं वाहिनी जबलपुर,  7 वीं, 23 वीं व 25 वीं वाहिनी भोपाल, 8 वीं वाहिनी छिंदवाड़ा, 9 वीं वाहिनी रीवा, 10 वीं वाहिनी सागर, 35 वीं वाहिनी मंडला और 36 वीं वाहिनी बालाघाट के कुल 380 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कुश्‍ती, कबड्डी एवं हेंडबॉल में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता में 1500 मीटर की दौड़ में 23 वीं वाहिनी के आरक्षक मुकेश खपटे को प्रथम स्‍थान, 6 वीं वाहिनी के विश्‍वनाथ उइके ने दूसरा स्‍थान हासिल किया। वहीं 7 वीं वाहिनी के आरक्षक श्री सुरेन्‍द्र मीणा को प्रतियोगिता में तीसरा स्थान मिला।

प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम 23 अप्रैल को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- सुरक्षा को लेकर भोपाल पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक कृष्‍णावेणी देसावतु, सेनानी 7 वीं वाहिनी अतुल सिंह, सेनानी 23 वीं वाहिनी मोहम्‍मद युसुफ कुरैशी, सेनानी 25 वीं वाहिनी की निवेदिता नायडू समेत तमाम कर्मचारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

READ: Sports competition, Bhopal, Police Headquarters(PHQ), khabrimedia, latest mp news, latest hindi news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *