क्या ABP न्यूज़ में बड़ा बदलाव होने वाला है ?

TV
Spread the love

कुमार जलज की कलम से…

अफवाह तो अफवाह है…कई दफा इस पर मुहर लग जाती है तो कई दफा ये अफवाह ही बनकर रह जाता है। इस समय चर्चा के केंद्र में है एबीपी न्यूज.. और संपादक की कुर्सी.. दिनों पहले टीवी9 भारतवर्ष के मैनेजिंग एडिटर संत प्रसाद राय की लाव-लश्कर के साथ चैनल ज्वाइन करने की खबर थी। लेकिन उन्होंने अटकलों को विराम दे दिया। एक और संपादक का नाम इन दिनों जोर पकड़ रहा है। लेकिन अभी से कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी।

वहीं दूसरी तरफ एबीपी न्यूज (ABP News) में वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज और प्रॉडक्शन) की जिम्मेदारी निभा रहे वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है। न्यूज रूम से लेकर टीवी मीडिया में सुमित अवस्थी को लेकर हलचल बढ़ी है। खबर ये कि शायद सुमित अवस्थी ABP न्यूज का साथ छोड़कर किसी और चैनल का दामन थाम लें।

दूसरी तरफ ये भी खबरें है कि सुमित अवस्थी एबीपी न्यूज के साथ बने रहेंगे। हालांकि कुछ दिनों पहले ही सुमित अवस्थी ने मीटिंग में कहा था कि उनके पास महज 3 महीने का वक्त है। इसे लेकर मीडिया के पंडितों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। आपको बता दें सुमित अवस्थी के हाथ में एबीपी न्यूज़  एडिटोरियल विभाग की कमान है। 

सुमित अवस्थी ने 2018 में ‘एबीपी न्यूज’ में बतौर कंसल्टिंग एडिटर जॉइन किया था। इससे पहले वह ‘नेटवर्क18’ (Network 18) में बतौर डिप्टी मैनेजिंग एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सुमित अवस्थी ‘जी न्यूज’ (Zee News) में रेजिडेंट एडिटर भी रह चुके हैं, यहां उन्होंने करीब 11 महीने अपनी भूमिका निभाई थी। सुमित अवस्थी करीब पांच साल तक ‘आजतक’ (Aaj Tak) में भी रह चुके हैं। यहां सुमित डिप्टी एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

कहां क्या होगा, कब होगा..ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन इतना तो तय है कि साल 2022 में मीडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

लेखक टीवी पत्रकार हैं और कई मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं।

Disclaimer- ये लेखक के अपने विचार हैं। खबरी मीडिया इस खबर की पुष्टि नहीं करता है))

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *