Diwali

Diwali-छठ पर UP-बिहार जाने वालों के लिए यहां से मिलेगी स्पेशल ट्रेन!

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Diwali-छठ पर घर जाने वाले के लिए इस रेलवे स्टेशन से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Diwali-Chhath Special Train: दिवाली छठ पर घर जाने वालों की भीड़ इन दिनों रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन तक देखने को मिल रही है। हाल ही में मुंबई और सूरत में रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर मची भगदड़ में कई लोग घायल हो गए थे। इसको देखते हुए दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। खासकर उन स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है, जहां से यूपी-बिहार (Bihar) और पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा होती है। इसी क्रम में दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) पर यात्रियों की भीड़ बहुत ज्यादा हो रही है। वहीं इस भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से रेलवे पुलिस फोर्स के जवान स्टेशन पर मुस्तैद नजर आए तो वहीं कई रेलवे कर्मचारी भी यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान देते नजर आए।
ये भी पढ़ेंः Diwali-छठ में घर जाने वाले यात्री ध्यान दें..नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के इस गेट से होगी एंट्री

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) पर यात्रियों के एंट्री गेट पर उनकी सभी सामानों की चेकिंग के बाद ही स्टेशन पर प्रवेश दिया जा रहा था। हालांकि रेलवे की ओर से अभी प्लेटफार्म टिकट बंद होने के कारण से परिजनों को रेलगाड़ी के अंदर तक पहुंचने वाले यात्री ज्यादा परेशान दिखे। उनका कहना था कि प्लेटफॉर्म टिकट न मिलने के कारण समस्या हो रही है। हमे अपने परिजनों को स्टेशन के बाहर ही छोड़ना पड़ रहा है। वहीं सफर करने पहुंचे यात्रियों ने बताया कि निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर प्रशासन कि व्यवस्था बहुत अच्छी है। स्टेशन पर थोड़ी भीड़ है, लेकिन प्रशासन की वजह से हम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ेंः UP News: दूसरों की ज़मीन क़ब्ज़ाई तो योगी सरकार छोड़ेगी नहीं!

हजरत निजामुद्दीन के स्टेशन निदेशक एसएम शर्मा के अनुसार छठ और दिवाली पर ज्यादा भीड़ स्टेशन पर होती है, लेकिन अभी तक हमारे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा रही है। लेकिन स्टेशन पर बढ़ती मांग और आगे निर्देश के बाद दीपावली और छठ के मौके पर कुछ ट्रेनों को चलाए जाने की अनुमान है। बाकी दूसरे राज्यों के लिए अलग-अलग ट्रेन चलाई जा रही है, जो हमेशा चलते रहती है।