Stride 4 Sustainability…Walkathon
Jyoti Shinde,Editor, khabrimedia.com
Delhi World Public School Greater Noida: Walkathon: Stride 4 Sustainability: इसमें कोई शक नहीं कि प्रकृति है.. तो हम हैं। लेकिन आज हिसाब से ग्लोबल वॉर्मिंग (Global Warming) का ख़तरा दुनिया पर मंडरा रहा है..ग्लेशियर सूखते जा रहे हैं। उससे विदेश ही नहीं देश में भी जल संकट गहराने लगा है। ऐसे में पर्यावरण को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Noida: DM Manish Verma ने कह दी बड़ी बात..ख़बर जरूर पढ़िए
ये भी देखें: बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया जागरूकता का संदेश
इसी संवेदनशील मुद्दे को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टॉप स्कूलों में से एक दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल(Delhi World Public School) ने Walkathon का आयोजन किया। मकसद था, पर्यावरण को बचाना। स्कूल की इस नेक मुहिम में बच्चे, पेरेंट्स, एथलीट्स, शिक्षा विभाग, डीएम, स्कूल मैनेजमेंट समेत तमाम अहम लोगों ने भागीदारी दर्ज की। जब बात हो स्वास्थय, स्वच्छता और प्रकति की तो लोगों का साथ आना लाजिमी है। Stride for Sustainability: walkathon की शूरूआत हो चुकी थी।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (Delhi World Public School) की इस नेक पहल में देखते देखते सैंकड़ों लोगों जुड़ते चले गए। Walkathon का कारवां DPWS School से Ace city तक चला। एक संदेश के साथ, कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना है। क्योंकि प्रकृति है.. तभी जीवन है। बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी ने देश को स्वच्छ रखने की शपथ ली। Walkathon का हिस्सा बने लोगों में जोश की कोई कमी नहीं दिखी।
ये भी पढ़ें: Noida Extension: Delhi world public school में इंटनेशनल एजुकेशन वीक
DPWS की तरफ से आयोजित Walkathon की सबसे बड़ी ख़ासियत ये कि यहां एथलीट भी पहुंचे और उन्होंने बच्चों, पेरेंट्स की हौसलाअफजाई की।
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की इस शानदार पहल के लिए स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा (Jyoti Arora) की तारीफ तो बनती है। जिन्होंने अपनी कोशिश की बदौलत अलग-अलग वर्ग के लोगों को Walkathon के लिए Encourage किया। उनकी इस कोशिश की लोगों ने जमकर तारीफ भी की।
आपको बता दे कि Walkathon में बच्चों ने भरपूर मेहनत की। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक समेत एक से बढ़कर एक कार्यक्रम दिए। बच्चों ने ऐसा समा बांधा कि Walkathon में चार चांद लग गए…..जुम्बा, योग देख लोग बेहद खुश नज़र आए।
गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा (Manish Verma) भी इस walkathon का हिस्सा बने। उन्होंने नुक्कड़ नाटक के लिए बच्चों की जमकर तारीफ की।
यूपी शिक्षा विभाग के DIOS धरमवीर सिंह भी इस walkathon के गवाह बने। धर्मवीर सिंह ने DWPS की इस पहल को काफी सराहा।
Walkathon की सोच के पीछे DWPS के चेयरमैन विपिन साहनी का भी बड़ा योगदान है। विपिन साहनी के मुताबिक हमारे देश में प्रदूषण अपने चरम पर है। खासकर दिल्ली-एनसीआर में एयर क्वालिटी बेहद खराब है। बच्चे, बुजुर्ग सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसलिए समय रहते इस प्रदूषण पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है।
DPWS की चेयरपर्सन किरण साहनी भी पर्यावरण को लेकर सजग दिखीं..उनके मुताबिक पर्यावरण बचाने के लिए Awareness ज्यादा जरूरी है। पर्यावरण को लेकर Awareness से ही समाज जागरूक होगा, पेरेंट्स जागरूक होंगे साथ ही बच्चों में भी जागरूकता बढ़ेगी।
Delhi World Public School की डायरेक्टर डॉ. संयम साहनी भी पर्यावरण को लेकर बेहद फिक्रमंद दिखीं। उनका साफ कहना था कि Environment को बेहतर बनाने के लिए Walkathon से बेहतर कोई उपाय नहीं है। सिर्फ इसी से हम Health के साथ अपने आस-पास के वातारवरण को बेहतर कर सकते हैं।
DWPS के डायरेक्टर डॉ. रोहित का मानना है कि अगर हम और हमारी जेनरेशन ठान ले तो तो अगले 5 सालों में हमारी स्थिति और बेहतर हो सकती है।
जलवायु परिवर्तन और प्रदूषित वातावरण के बढ़ते खतरे हम अब लगातार अनुभव कर रहे हैं। इसीलिए पर्यावरण की सुरक्षा तथा संरक्षण के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 5 जून को पूरी दुनिया में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया जाता है। लेकिन साल में एक दिन जागरूकता से कुछ नहीं होने वाला..अगर हम रोजाना जागरूक होंगे तभी प्रकृति स्वस्छ और सुंदर हो सकेगी।