नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida Property Auction: कभी हुआ करते थे नोएडा के “वन ऑफ द मोस्ट फेमस बिल्डर” आज परेशानी कम होने का नाम ही जैसे नहीं ले रही है। नाम है Wave Group ग्रुप.. जिसके नोएडा में Shoping Complex, Apartments-Shop, Mall, Multiplex के लेकर तमाम दूसरी प्रॉपर्टी हैं।
ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा के 120 बिल्डरों को ‘अल्टीमेटम’
ये भी पढ़ें: Big News: Ghaziabad के वसुंधरा में 5 हज़ार फ्लैट तोड़े जाएंगे!
लेकिन हैरानी की बात ये है कि Wave Group ने यूपी रेरा के 55 करोड़ रुपए का बकाया भी अभी तक नहीं चुकाया है। इसपर रेरा ने भी आरसी जर कर दिया है। अब जिला प्रशासन वेव ग्रुप ( Wave Group) की कुल 111 जब्त की गई प्रॉपर्टी में से 38 दुकानों की नीलामी कर रहा है। वो भी नोएडा के पॉश Wave Silver Tower..और इस नीलामी में कोई भी शामिल हो सकता है। इन दुकानों का रिजर्व प्राइस 48 लाख से लेकर के 2.7 करोड़ रुपयों के बीच में है।
जिस ग्रुप की बात की जा रही है ये है वेव ग्रुप ( वेव ग्रुप) जिसका बोलबाला नोएडा से लेकर भारत के कई हिस्सों में चलता था। ये आज ऐसी स्थिति हो गई है कि प्रॉपर्टी को नीलाम तक करना पड़ रहा है।
कौन करेगा नीलामी
इसी 28 अगस्त को दादरी तहसील के अधिकारी वेव मेगा सिटी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड की सेक्टर 18 स्थित सिल्वर टावर की दुकानों की नीलामी करेंगें। गौतम बुद्ध जिले के एसडीएम आलोक गुप्ता ने बताया कि वे वेव ग्रुप की इन शॉप्स की नीलामी 28 अगस्त को रखी गई है। इस नीलामी में दादरी तहसील से आकर कोई भी व्यक्ति जो इच्छुक हो वो बोली लगाकर खरीद सकता है।
अभी तक कितना है बकाया
दादरी के एसडीएम का कहना है कि वेव ग्रुप पर रेरा के उपर 55 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के बकाया की आरसी जारी की गई है। जिसके लिए अब जिला प्रशासन ने ग्रुप की 38 दुकानों की नीलामी रखी गई है और इसके बाद ही अन्य संपत्ति को भी नीलाम किया जाएगा।
भेजे गए थे कई नोटिस
वेव ग्रुप का बकाया जमा करने के लिए पहले भी कई नोटिस भेजे गए थे, लेकिन उन्होंने अनदेखा कर कोई बकाया जमा नहीं किया। अब इन संपत्तियों को नीलाम किया जा रहा है। ये सारी दुकानें 165 से 1240 वर्ग मीटर तक फैली हैं। इन दुकानों का रिजर्व प्राइस 48 लाख से लेकर के 2.7 करोड़ रुपयों के बीच में है। ये सारी दुकानें नोएडा के सबसे पॉश और कमर्शियल हब में से हैं।