उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे लगातार तमाम दावों के बीच सरकारी स्कूलों (Government Schools) से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। शैक्षिक सत्र (Academic Session) 2022-23 में 9वीं और 10वीं की पढ़ाई के बाद करीब चार हजार विद्यार्थियों ने सरकारी माध्यमिक स्कूलों (Secondary Schools) में पढ़ाई छोड़ दी। इन बच्चों ने अगली कक्षा में रजिस्टेशन नहीं कराया।
ये भी पढ़ेंः पहले छोड़ दी डॉक्टरी, फिर त्यागा IAS का पद, अब करती ये काम
ये भी पढ़ेंः 12th के बाद कॉमर्स,साइंस या आर्ट्स..छात्रों के लिए बेस्ट ऑप्शन क्या?
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक इस सत्र में 9वीं में 23,970 बच्चे नामांकित थे, इनमें से 10वीं में 22,910 विद्यार्थियों ने पंजीकरण लिया। बाकी 1060 कहां गए, इसकी जानकारी विभाग के पास नहीं है। इसी तरह बीते वर्ष 10वीं में 22,645 विद्यार्थी थे। जिनमें से इस साल 11वीं में 19790 ने ही सरकारी स्कूलों में रजिस्टेशन कराया। यानी 10वीं के बाद करीब 2855 ने सरकारी स्कूलों की पढ़ाई छोड़ दी।
विभाग करा रहा है सर्वे
ऐसे विद्यार्थियों का पता लगाने के लिए शिक्षा विभाग पहली बार सर्वे करा रहा है, पर विभाग को सफलता नहीं मिली है। विशेषज्ञों का कहना है कि स्कूल छोड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इनमें छात्रों का सरकारी स्कूलों की पढ़ाई से भरोसा उठना, परिवार के पालन के लिए अभिभावकों के साथ रोजगार शुरू करना, दसवीं के बाद पॉलिटेक्निक (Polytechnic) में दाखिला लेना आदि शामिल है। इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह का कहना है कि स्कूली स्तर पर ड्रॉप आउट बच्चों की तलाश के लिए सर्वे कराया जा रहा है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi