Grater Noida West की इस पॉश सोसायटी की हैरान करने वाली खबर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Grater Noida West News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक पॉश सोसायटी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16सी में स्थित महागुन माइवूड्स सोसाइटी (Mahagun Maywoods Society) में एडवांस बिजली, पानी और मेंटेनेंस का पैसा सोसायटी के लोगों से लेने के बाद भी बिल्डर ने बिल नहीं जमा किया। बिजली और पानी का करोड़ों रुपये का बिल बकाया है। इसके साथ ही मेंटेनेंस एजेंसी का स्टाफ (इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर और कारपेंटर इत्यादि) भी मार्च माह की सैलरी न मिलने से हड़ताल पर बैठ गए है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Supertech इकोविलेज-2 में रहने वाले दंपत्ति को कैब ड्राइवर ने कुचला..हालत नाज़ुक

Pic Social Media

बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी

सोसाइटी के निवासी अनिल वर्मा ने कहा कि एनपीसीएल बिजली कंपनी (NPCL Power Company) ने ऑरेंज बिल भेजकर बिजली कनेक्शन काटने की वार्निंग दी है, लेकिन अभी तक बिल्डर द्वारा बिजली बिल जमा नहीं किया गया है। सोसाइटी निवासियों को डर है कि गर्मी इतनी ज्यादा है और बिल न जमा होने के कारण कभी भी कनेक्शन कट सकता है। जिससे बच्चों समेत सभी लोगों को इस गर्मी में दिक्कत उठानी पड सकती है।

प्राधिकरण की भी लापरवाही

अनिल वर्मा ने आगे कहा कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का एक करोड़ से ज्यादा का पानी का बिल बकाया है। बिल होने पर भी न तो प्राधिकरण आरसी (RC) जारी कर उसको वसूलना चाह रहा है और न ही बिल्डर सोसाइटी निवासियों से एडवांस पानी का पैसा ले कर कोई मंशा बन रहा है कि वो इसको जमा कर दें। जबकि प्राधिकरण की कई डिस्काउंट स्कीम आकर खत्म भी हो गई।

Pic Social Media

सोसाइटी स्टाफ को नहीं मिली सैलरी

सोसाइटी के लोगों को कहना है कि एडवांस मेंटेनेंस शुल्क जमा करने के बाद भी बिल्डर सोसाइटी की किसी भी मेंटेनेंस एजेंसी का भुगतान नहीं कर रहा। इसके साथ ही सोसाइटी में तैनात स्टाफ को सैलरी नहीं दी जा रही है। सभी स्टाफ अपने बच्चों के स्कूल फीस और घर का किराया ना चुकाने को मजबूर है। बिल्डर की इसी नीति के कारण सोसाइटी में लोग एक बार फिर हड़ताल पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है।