कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
बड़ी ख़बर सुपरटेक(Supertech) से आ रही है। जहां बिजली ने एक बार फिर लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है। दरअसल नोएडा सेक्टर74 स्थित केपटाउन सोसायटी(Supertech capetown) में आए दिन बिजली की गड़बड़ी से लोग परेशान हो गए हैं।
अभी दो हफ्ते पहले भी सोसायटी में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। लोगों ने पूरे मामले विद्युत निगम से शिकायत कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की थी। इस दौरान जेनरेटर सेट पर सोसायटी के लोगों को निर्भर रहना पड़ा था।
आपको बता दें दिल्ली-एनसीआर की सबसे बड़ी सोसायटियों में से एक सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बिजली कट गई। लोगों ने विद्युत निगम से फोन कर संपर्क किया तो कोई जानकारी नहीं मिली।
काफी देर तक बिजली नहीं आने पर लोगों ने ट्वीट कर मामले की शिकायत विद्युत निगम से की। सोसायटी के विनोद गुप्ता ने बताया कि करीब चार घंटे तक बिजली कटी रही है। सुबह साढ़े नौ बजे बिजली कटौती होने के बाद आपूर्ति करीब डेढ़ बजे सुनिश्चित हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक करीब साढ़े चार हजार फ्लैट में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके कारण जेनरेटर सेट चलाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि नो पावर कट जोन नोएडा में इस तरह बिजली कटौती होने से लोग परेशान हो रहे, जबकि बिजली का बिल समय से जमा कर रहे।