अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में बेहतरीन प्रदर्शन कर ट्रॉफी लेकर टीम इंडिया वापस अपने देश लौट आई है। भारतीय टीम (Indian Team) का स्वागत भव्य तरीके से अभी तक हो रहा है तो दूसरी तरफ एक अलग टीम इंडिया जिम्बाब्वे पहुंच गई है जहां शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में उन्हें 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत कल से होगी।
ये भी पढ़ेः ट्राई सीरीज में भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, ये देश करेगा मेजबानी
इस सीरीज के लिए पहले ही भारतीय टीम (Indian Team) की घोषणा हो चुकी है। जिसमे विश्व कप टीम में शामिल रहे शिवम दुबे (Shivam Dubey) सहित यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन भी थे लेकिन अब गिल की मुश्किलें बढ़ गई है क्योंकि शुरुआत के 2 मैचों से ये तीनों खिलाड़ी बाहर हो गए है। हालांकि इनके जगह पर बीसीसीआई (BCCI) ने साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया है। ऐसे में टीम इंडिया को क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में इन दोनों के विकल्प तलाशने हैं। इसमें ये दौरा सेलेक्टर्स की मदद कर सकता है। सेलेक्टर्स का ध्यान भी इस पर होगा।
शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। वनडे और टेस्ट में गिल टीम के स्थायी बल्लेबाज हैं। रोहित की टी20 में वापसी के बाद गिल का पत्ता कट गया था और इसलिए वह टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए थे। लेकिन अब गिल पर फोकस होगा। यशस्वी जायसवाल के साथ शुभमन गिल टी20 में भारत के लिए ओपनिंग करने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। इस दौरे पर वह कैसा खेल दिखाते हैं इस पर हालांकि काफी कुछ निर्भर करेगा।
ये भी पढ़ेः Zomato ने बोला So Sorry, जश्न के बीच भूखे सोएगी मुंबई!
पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच छह जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 14 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा। सभी पांच मुकाबले यहीं खेले जाने हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा।