Zee हिंदुस्तान का दम…नंबर 1 वाले चैनल बेदम!
मैनेजिंग एडिटर शमशेर सिंह के नेतृत्व में ज़ी मीडिया ग्रुप का चैनल ज़ी हिंदुस्तान(Zee Hindustan) रोज नई इबारत लिख रहा है। मीडिया एडवरटाइजिंग कंपनी ‘ऐडगुली’ (Adgully) ने चुनाव के पहले और दूसरे चरण की लाइव स्ट्रीमिंग के यूट्यूब आंकड़े जारी किए है। इसके मुताबिक पहले चरण(First Phase Election) के मतदान के दिन लाइव स्ट्रीमिंग में ‘ज़ी हिन्दुस्तान’ 5वें नंबर पर और दूसरे चरण(Second Phase Election) के मतदान के दौरान ज़ी हिन्दुस्तान दूसरे नंबर पर रहा। यही नहीं दूसरे चरण के मतदान के दौरान सिर्फ ‘आजतक’ ही ‘ज़ी हिन्दुस्तान’ से आगे था।
Adgully के यूट्यूब आंकड़ों ने दूसरे चैनलों को दहशत में डाल दिया है। खुद को देश का नंबर 1 समझने वाले दूसरे न्यूज चैनल ज़ी हिंदुस्तान की दौड़ से दहशत में आ गए हैं और न्यूज रूम में अपने साथियों को Zee हिन्दुस्तान पर नजर बनाए रखने को कह रहे हैं। ऐसा इसलिए कि कहीं ज़ी हिंदुस्तान कोई नया धमाका ना कर दे।
नवंबर 2020 में सीनियर जर्नलिस्ट शमशेर सिंह के हाथ Zee हिन्दुस्तान की कमान आने के बाद से चैनल यूट्यूब समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना परचम लहरा रहा है। Adgully के ताजा आंकड़ों में ज़ी हिन्दुस्तान ने रिपब्लिक भारत(Republic Bharat), इंडिया टीवी(INDIA TV), TV9, NDTV, ABP न्यूज समेत कई दिग्गज न्यूज़ चैनलों को पछाड़ कर अपना दबदबा कायम किया है। अब देखना होगा कि कुछ ही समय में जारी होने वाली TRP में Zee हिन्दुस्तान क्या बड़ा धमाका करता है।
फिलहाल ‘राष्ट्रवाद’ की नई परिभाषा लिख चुका ZEE हिन्दुस्तान देश के कोने-कोने में लोगों की पहली पसंद बन चुका है। यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग में चैनल ने अपना डंका बजाते हुए ये साबित कर दिया है कि टीआरपी(TRP) आते ही टॉप के सभी न्यूज चैनलों को ज़ी हिंदुस्तान से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
खबरी मीडिया की तरफ से ज़ी हिंदुस्तान और पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं।
Shamsher Singh, Senior Journalist, Managing Editor, KhabriMedia, News Update, Latest News Hindi, Breaking News
@AajTak, @Abp News, @R.Bharat, @India TV, @TV9 Bharatvarsh, @News Nation,@India News, @Ndtv, @News 24, @News 18