नोएडा सेक्टर 16 फिल्म सिटी स्थित सूर्या समाचार में सबकुछ ठीक होने जैसा नजर नहीं आ रहा है. यहां कार्यरत एक युवती ने चैनल के आउटपुट हेड नवीन चौधरी पर सनसनीखेज आरोप लगाएं हैं. सूचना है कि युवती ने पत्र लिखकर इसकी शिकायत महिला आयोग, योगी आदित्यनाथ, सूचना प्रसारण मंत्रालय सहित नोएडा पुलिस को भी दी है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार मूलत: बिहार के चम्पारण की रहने वाली ममता शर्मा 19 जनवरी 2023 को बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर चैनल ज्वाइन किया था। आरोप है कि चैनल के आउटपुट हेड नवीन चौधरी आए दिन ममता शर्मा को अन्य स्टॉफ के सामने ‘बिहारन और बिहारी’ कहकर पुकारते हैं. युवती ने जब इस बात का विरोध किया तो पहले से अधिक उसे परेशान किया जाने लगा।
पीड़िता का आरोप है कि चैनल ने मई के बाद कभी सैलरी समय से नहीं दी. जिस कारण नोएडा सेक्टर-95 में उसके मकान मालिक ने रूम तक खाली करवा लिया. पीड़िता ने जब इस बारे में अपने एचआर नवीन जैन को बताया लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला।
इसके बाद शिफ्ट को लेकर भी कई तरह की परेशानियां हुई. पीड़िता का आरोप है कि सुबह 8 बजे की शिफ्ट में पीड़िता को सुबह 6 बजे की शिफ्ट में बुलाया जाता था. पीड़िता की मानें तो हर दिन अलग शिफ्ट लगा दी जाती रहीं. जैसे 3 दिसंबर को 12 बजे से 8:30 तक और 4 दिसंबर को 7 बजे से 3:30 की शिफ्ट लगाई गई. पीड़िता का कहना है कि रात को 11 बजे घर पहुंचना बिना मेट्रो और ऑटो रिक्शा के बड़ी मुश्किलात का सामना करने जैसा रहा. इसके अगले ही दिन सुबह 6 बजे की शिफ्ट लगा दी जाती थी.
पीड़िता के मुताबिक इसी तरह 5 दिसंबर को आउटपुट हेड नवीन चौधरी ने काम को लेकर सवाल पूछे..इस दौरान उन्होंने ममता को बुरी तरह डांटा.. पीड़िता ने इसकी शिकायत चैनल के एडिटर इन चीफ से की तो उन्होंने पीड़िता की बात सुनने की बजाए उल्टा उसे ही डांट लगाई. इसके बाद पहले उसपर इस्तीफे का दबाव बनाया गया बाद में 5 दिसंबर 2023 को उसे टर्मिनेट कर दिया गया.
पीड़िता ने पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. उसका कहना है समाज में महिला विरोधी व बीमार मानसिकता रखने वालों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी..तब तक कड़ा संदेश नहीं जाएगा।
Disclaimer- ख़बरीमीडिया को भेजे गए पत्र पर आधारित..ख़बरीमीडिया ख़बर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है))