सीनियर न्यूज़ एंकर नेहा खन्ना ने ‘न्यूज9’ (News9) का दामन थाम लिया है। यहां नेहा डिप्टी एडिटर व सीनियर एंकर की जिम्मेदारी निभाएंगी। इसके अलावा वह इस प्लेटफॉर्म के कई शो में अपनी प्रमुख भूमिका निभाएंगी। ‘न्यूज9’ सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर देश की पहली पूरी तरह से इंटीग्रेटिड डिजिटल न्यूज सर्विस है।
इससे पहले नेहा ‘जी मीडिया’ (Zee Media) ग्रुप के अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘विऑन’ (WION) में बतौर एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर और सीनियर एंकर अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं। इस दौरान उन्होंने रात आठ बजे के शो ‘Fineprint’, रात दस बजे के शो ‘Pulse’ और वीकली शो ‘Inside South Asia’ समेत कई प्राइम टाइम शोज में एंकरिंग की।
खन्ना करीब 17 साल से ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं। उन्होंने 13 साल तक ‘एनडीटीवी‘ के साथ काम किया, जहां वह रिपोर्टर, न्यूज एडिटर और प्राइम टाइम एंकर के तौर पर कार्यरत थीं। उन्होंने कानूनी, राजनीतिक, सामाजिक-आर्थिक, विदेश नीति, जेंडर, सोशल ट्रेंड्स और ह्यूमन राइट्स से जुड़ीं खबरों को कवर किया है।
नेहा ‘न्यूजX’ (News X) में सीनियर एडिटर और सीनियर एंकर के रूप में काम कर चुकीं हैं। वे यहां 8 बजे के शो और 8:30 बजे के शो ‘द एक्स फैक्टर’ (The X Factor) और शनिवार रात 9 बजे के शो ‘नेशन@9’ (Nation@9) को होस्ट करती थीं। इसके अलावा उन्होंने ‘न्यूजX’ (News X) के यूट्यूब चैनल पर एक डिजिटल सीरीज भी चलाई, जिसमें वे दिन की बड़ी खबरों को विस्तार से बताती थीं। खन्ना ने वर्ष 2009 में लंदन में ‘बीबीसी’ की पार्लियामेंट्री प्रोग्राम्स टीम के साथ इंटर्नशिप की है।
खन्ना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) की पढ़ाई की है। उन्होंने ‘आईआईएमसी’ से ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म का कोर्स किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस’ (London School of Economics and Political Science) से ‘डेमोक्रेसी एंड पब्लिक पॉलिसी’ में हंसार्ड रिसर्च स्कॉलर्स प्रोग्राम में अध्ययन किया है।
ख़बरीमीडिया की तरफ से नेहा खन्ना को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं>