प्रशिक्षण के लिए इच्छुक 600 शिक्षकों ने किया था ऑनलाइन आवेदन
चंडीगढ़, 3 अक्टूबर: पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्रदान कराने के लिए फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू में भेजे जाने वाले 72 शिक्षकों की चयन प्रक्रिया आज पूर्ण हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Bains) ने बताया कि प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण प्रदान कराने का निर्णय मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा लिया गया है।
ये भी पढ़ें: CM Maan ने ग्रामीणों से विकास के लिए पंचायती चुनाव सर्वसम्मति से करने की अपील की
जिन प्राइमरी शिक्षकों का इस प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है, वे तीन हफ्तों की प्रशिक्षण यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू में प्राप्त करेंगे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिन शिक्षकों ने इस प्रशिक्षण पर जाने के लिए आवेदन किया था, उनके पढ़ाने की विधि संबंधी जानकारी उनके पूर्व में पढ़ाए गए छात्रों और वर्तमान में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों और उनके माता-पिता से भी सत्यापित किया गया था ।
उन्होंने बताया कि फिनलैंड में प्रशिक्षण करने के इच्छुक 600 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इन शिक्षकों द्वारा किए गए दावों की पुष्टि करने की प्रक्रिया के दौरान लगभग 6000 माता-पिता से संपर्क किया गया था। शिक्षकों के पिछले वर्षों के परिणामों की जांच की गई और वार्षिक गोपनीय रिपोर्टों को भी देखा गया। उन्होंने बताया कि शिक्षक की चयन प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी रखा गया था।