Gaur City-1 में बिजली पर बवाल का सच देखिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी सोसायटी गौड़ सिटी-1(Gaur City-1) के 4TH एवेन्यू में बिजली पर जबरदस्त बवाल मचा है। रेजिडेंट्स का आरोप है कि परसों रात दो बजे सोसायटी की बिजली काट दी गई..जब वो इसकी शिकायत लेकर AOA के दफ्तर पहुंचे तो AOA के स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की। ये तो रही एकपक्ष की बात।
अब दूसरा पक्ष क्या कह रहा है उस पर ध्यान दीजिए

Gaur City-1 के 4TH एवेन्यू के AOA अजय कुमार सिंह ने ख़बरीमीडिया से बात करके अपना पक्ष रखा। अजय कुमार सिंह का कहना है कि जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वो घटना के बाद की है। अजय सिंह के मुताबिक बिजली की सच्चाई बिना जाने कुछ लोग मेरे दफ्तर पहुंचे और मुझसे धक्कामुक्की की..गाली गलौज की। इस दौरान मेरे हाथ में चोट आई है जिसके लिए मैं डॉक्टर की सलाह लूंगा।

क्या है पूरा मामला ?
एओए अजय कुमार सिंह के मुताबिक कुछ राजनीतिक महत्वाकांक्षी और चुनाव में असफल प्रत्याशियों के कुछ प्रत्याशी और उनके समर्थक निवासियों ने दिनांक 7 तारीख को 3 बजे इस बात कों लेकर हंगामा खड़ा किया की मेरी बिजली काट दी गई है । लेकिन मैं बता दूं कि इसकी वजह बिजली का ज्यादा लोड है जिसके कारण मीटर ट्रिप कर गया।

ज्ञात हुआ की उनका मीटर पिछले कई दिनों से बैलेंस रिचार्ज माइनस में था। बिजली देने हेतु मीटर by pass करने का प्रावधान है पर इसलिए लिए रेजिडेंट की सहमति की आवश्यकता होती है by pass रिक्वेस्ट फॉर्म पर हस्ताक्षर कर। पर वो इसके लिए भी तैयार नही हैं। जिसका नतीजा ये हुआ कि रात में बिजली ट्रिप हो गई। उनका मीटर बैलेंस पहले से ही माइनस चल रहा था और वो रिचार्ज करा सकते थे। पर जान बूझ कर फ्री की बिजली लेना चाहते थे। यही नहीं जब ये घटना हुई तो कुछ लोगों ने रात में सोसायटी इलेक्ट्रीशियन स्टाफ के साथ धक्का मुक्की, गाली गलौज की और मोबाइल छीनने का प्रयास किया। जिसकी लिखित शिकायत मेंटेनेंस मैनेजर ने मुझसे की है। प्रशांत मिश्रा ने साथ ही मुझे भी गाली गलौज की उसी समय और धमकाने का प्रयास किया।

अगले दिन जब मैं AOA सदस्यों के साथ AOA ऑफिस में  बैठा था तभी अचानक भीड़ के साथ आए लोगों ने मुझ पर हमला किया…मारपीट की जिसका प्रमाण वीडियो में देखा जा सकता है। किशन सकरवाल और प्रशांत मिश्र कुछ अन्य निवासियों के साथ AOA ऑफिस में जबरदस्ती घुस आए..उनके साथ कुछ और लोग भी थे। 

प्रशांत मिश्र और किशन सकरवाल ने मुझ पर हाथ भी उठाया। अन्य निवासी अभिषेक सिंह और अमित कुमार नरवाल जोर जोर से गाली दे रहे थे। साथ ही कपिल सिंह, सुरेंद्र चोपड़ा, महेश प्रसाद, नितिन दीक्षित भी उपस्थित होकर शोर शराबा और बदतमीजी कर  भीड़ को उकसा रहे थे। महिलाएं भी इस भीड़ और बदतमीजी और उकसाने का हिस्सा थीं।  सीसीटीवी स्टाफ के ऊपर अभिषेक सिंह सीसीटीवी बंद करने का दवाब बनाने लगे। क्योंकि इन सबकी योजना भीड़ द्वारा जानलेवा हमला करने की थी। इस भीड़ में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने भी बदतमीजी की। और तो और AOA ऑफिस के गेट पर जो दो लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं वो एवेन्यू के स्टॉफ को अंदर आने नहीं दे रहे थे। क्योंकि स्टाफ मुझे मारपीट से बचाने आए थे लेकिन उन्हें गेट पर ही रोक लिया गया।

ऑफिस के गेट पर खड़े कपिल सिंह, कपिल त्यागी और एस के चोपड़ा सिक्योरिटी को अंदर आने से रोक रहे थे। एवेन्यू की सिक्योरिटी ने बड़ी मुश्किल से मुझे बचाया और मामले को शांत करवाने की कोशिश की। जो वीडियो में देखा जा सकता है। यही नहीं मॉब लिंचिंग से बचाने वाले सिक्योरिटी स्टाफ को बाऊंसर और एओए के गुंडे बोलकर संबोधित किया जा रहा है। उनको धमकाया जा रहा है जिससे एवेन्यू और निवासियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है।

अजय कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज लेकर बिसरख थाना में FIR दर्ज भी करवाने पहुंचे। अजय सिंह की पुलिस अधिकारियों से अपील है कि वो तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए इस पर फौरी तौर पर कार्रवाई करें।