उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल ग्रेटर नोएडा के जेवर पुलिस स्टेशन से एक लिस्च सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही लिस्ट ग्रेटर नोएडा के एक थाने की वसूली लिस्ट है। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर ने DCP से 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है।
ये भी पढ़िएः Greater Noida West की आधा दर्जन सोसायटी में डेंगू से हड़कंप
ये भी पढ़ेंः Noida के ठगबाज गैंग से सावधान! फोन आया नहीं कि अकाउंट खाली
इस मामले में नीमका चौकी इंचार्ज लाखन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। वायरल वसूली लिस्ट में पत्रकार का भी उल्लेख किया गया है जिसे बीस हजार रुपये दिये जाने का जिक्र है। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से वायरल वीडियो और सूची की जांच डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान को सौंप दी गई है। बुधवार को वह जांच करने मौके पर पहुंचे थे।
लगभग 3 लाख रुपए की अवैध वसूली का आरोप
लिस्ट के अनुसार, कसीनो चलवाने के लिए थाने से लेकर एसीपी दफ्तर तक आरोप लगते दिखाई पड़ रहे है। इस सूची में जेवर कोतवाली में तैनात अधिकारी व कर्मचारी के नाम पर दो लाख बीस हजार, थाने में चालक के नाम पर 10 हजार, चौकी इंचार्ज के नाम पर 25 हजार, दो पत्रकारों के नाम पर 20 हजार, एसओजी के नाम पर 20 हजार, एक विधायक का करीबी कहे जाने वाले वाले युवा भाजपा नेता के नाम पर 25 हजार, हमराह के नाम पर 2500 रुपए, 112 नंबर हेल्पलाइन के नाम पर 2500 रुपये, एसीपी ऑफिस के नाम पर 50 हजार, एसीपी चालक के नाम पर 20 हजार रुपए की सूची वायरल की गई है। इसमें कुल लगभग 3 लाख रुपए की अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है।
Read Nodia News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi