नीदरलैंड से उलटफेर का शिकार हुआ द.अफ्रीका
कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
भारत की मेजबानी में चल रही वनडे विश्वकप में 2 दिन के अंदर 2 बड़े उलटफेर देखने को मिल गया है। 15 अक्टूबर को दिल्ली में 2019 की विश्व चैंपियन इंग्लैंड की अफगानिस्तान से हार के 48 घन्टे बाद ही नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराकर विश्वकप के इतिहास में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया में हुई टी20 विश्वकप में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद एक बार फिर से नीदरलैंड ने अफ्रीका को गहरी चोट देते हुए विश्वकप में बड़ा उलटफेर कर डाला है।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बारिश की वजह से 43 ओवर के हुए मैच में नीदरलैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 245 रन बनाए। एक समय 112 रन पर 6 विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही है नीदरलैंड की टीम ज़ोरदार वापसी करते हुए आखिरी के 10 ओवर में 100 रन से अधिक बना डाले। नीदरलैंड की तरफ से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कप्तानी पारी खेलते हुए 69 गेंदों में 78 रन बनाए जबकि उनका बखूबी साथ दिया वान डेर मर्व 19गेंद पर 29 रन और आर्यन दत्त 9 गेंद पर 23 रन ने, द.अफ्रीका के तरफ से लुंगी एनगिडी,कैगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने 2-2 विकेट लिए।
246 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी द. अफ्रीका की पूरी टीम शुरुआत से ही बिखरती गई और पूरी टीम 42.5 ओवर में 207 रनों पर ऑल आउट हो गई।द.अफ्रीका के तरफ से डेविड मिलर 43 और हेनरिक क्लासेन 28 को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सका और पूरी टीम तास की पत्तो के तरफ बिखरकर रह गई।
नीदरलैंड के गेंदबाजों ने शुरू से ही बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए द.अफ्रीका के किसी भी बैट्समैन को टिकने नहीं दिया। नीदरलैंड के तरफ से लोगान वैन बीक ने 3 विकेट जबकि डी लीडे, रोलोफ वान डेर मर्व,पॉल वैन मीकेरेन ने 2-2 विकेट लिया, कॉलिन एकरमैन को भी एक सफलता हाथ लगी।
READ: World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket