Scrap

पुरानी गाड़ियों की Scrap पॉलिसी बदली..जानिए कितना मिलेगा फ़ायदा?

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

पुरानी गाड़ियों को कराएं Scrap, मिलेगा खूब फायदा

Delhi News: अगर आपके पास भी पुरानी गाड़ी है और आप उसे स्क्रैप (Scrap) कराना चाह रहे हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने समय पूरा कर चुकी पुरानी गाड़ियों की स्क्रैपिंग की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वाहनों को स्क्रैप करने के लिए दिल्ली सरकार ने अब दिल्लीवालों को पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करवाने पर नई गाड़ियों की खरीद में मोटर व्हीकल टैक्स (Motor Vehicle Tax) पर छूट देने जा रही है। दिल्ली की सीएम आतिशी (CM Atishi) से इस योजना की मंजूरी मिल गई है और बहुत जल्द इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport से अच्छी ख़बर..फ्लाइट टिकट बुक करने की फाइनल तारीख़ जान लीजिए

Pic Social Media

आपको बता दें कि इस योजना के अनुसार नए कॉमर्शियल और नॉन कॉमर्शियल गाड़ियों (Non Commercial Vehicles) के रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी में पुराने स्क्रैप किए गाड़ी के सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (CoD) जमा करवाने पर लोगों को मोटर व्हीकल टैक्स में छूट दी जाएगी।

जानिए कितनी मिलेगी छूट

दिल्ली सरकार के इस कदम से नए नॉन-ट्रांसपोर्ट पेट्रोल/सीएनजी/एलपीजी चालित वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर मोटर व्हीकल टैक्स में 20 फीसदी और ऐसे डीजल चालित वाहनों के लिए 15 फीसदी की छूट मिलेगी।

ये भी पढे़ंः Gaur City में बड़ा हादसा..इस एवेन्यू में छत से गिरा प्लास्टर

सीएम आतिसी से मिल गई है मंजूरी

साथ ही ट्रांसपोर्ट (कॉमर्शियल) उपयोग करने वाले पेट्रोल/सीएनजी/एलपीजी चालित वाहनों को मोटर व्हीकल टैक्स में 15 फीसदी और ऐसे नए डीजल चालित वाहनों के लिए 10 फीसदी छूट मिलेगी। बता दें कि सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट (सीओडी) जारी होने के 3 साल तक मान्य रहेगा। सीएम आतिशी से इस योजना की मंजूरी मिल चुकी है और बहुत जल्द इसे अधिसूचित भी कर दिया जाएगा।

फेस्टिव सीजन में बड़ा ऑफर

इस योजना के लागू हो जाने के बाद से दिल्ली में लोगों को पुराने वाहन को स्क्रैप करवाने और नए वाहन लेने में काफी ज्यादा आसानी होगी। दिल्ली में वाहन लेने वालों को अच्छा-खासा डिस्काउंट भी मिलेगा। दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले नई गाड़ी खरीदने वालों को त्योहार से पहले ये तोहफा दिया है। आपको बता दें कि फेस्टिव सीजन खासतौर से दिवाली के मौके पर कारों की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में ये योजना नई गाड़ी खरीदने वालों के लिए उपहार के रूप में साबित होगी।