उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Assembly elections in MP: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है। जिसको लेकर सियासत तेज हो गयी है। टिकट और अन्य कारणों से नेता एक पार्टी से दूसरी पार्टी का भी रुख कर रहे हैं। इसी क्रम में एमपी के राऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाने वाले 100 करोड़ की संपत्ति के आसामी समंदर पटेल ने बीजेपी को छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: सुरेंद्र सिंह नागर के जोरदार स्वागत की तैयारी, कार्यकर्ताओं में ज़ोश
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है!
समंदर पटेल सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ राजधानी भोपाल पहुंचे और कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।
भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है बीजेपी- समंदर पटेल
कांग्रेस में वापसी करने के बाद समंदर पटेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है। टिकट से लेकर संगठन के पदों की लग रही बीजेपी में बोली लगाई जा रही है। मेरे कार्यकर्ताओं पर का अपमान कर उन पर दर्जनों झूठे केस लगा दिए गए। सिंधिया समर्थक समंदर पटेल ने कहा कि कमलनाथ की सरकार की नियत से प्रेरित होकर ही घर वापसी की है।
सिंधिया के खास हैं समंदर पटेल
आपको बता दें कि मालवा निमाड़ क्षेत्र में मंत्री तुलसी सिलावट के बाद समंदर पटेल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सबसे खास लोगों में गिने जाते हैं। समंदर पटेल ने मीडिया को संबोधित कर कहा कि वे बीजेपी की रीति नीति से दुखी होकर कांग्रेस में शामिल हुए।
90 करोड़ से ज्यादा की है संपत्ति
राऊ विधानसभा क्षेत्र के लिम्बोदी हिस्सा जब इंदौर ग्रामीण में आता था, तब समंदर पटेल इस ग्राम पंचायत से 4 बार सरपंच बन चुके हैं। 1994 से 2015 तक लगातार वे सरपंच रहे हैं। 2018 के उनके प्रोफाइल के अनुसार उनके पास खेती व अन्य प्रॉपर्टी मिलाकर 90 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।
नीमच विधानसभा से चाहते थे टिकट
बताया जा रहा है कि पार्टी छोड़ने की एक वजह यह भी है कि समंदर पटेल की ससुराल नीमच जिले के जावद में है, वे वहां लगातार सक्रिय है और टिकट चाहते हैं। जबकि बीजेपी उन्हें वहां से टिकट देने को राजी नहीं हो रही थी।
Read Assembly elections in MP, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi