उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi school news: राजधानी दिल्ली की हवा में अब सुधार होने लगा है। शनिवार को एक्यूआई ‘गंभीर’ से ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आ गया है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लागू GRAP- 4 के नियम आज से हट गए हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एक नोटिस जारी कर स्कूल खोलने की सूचना दी है। नोटिस के अनुसार, राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 20 नवंबर यानी सोमवार से खुल जाएंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः गुड न्यूज़..Delhi-NCR से हटा ग्रैप-4..जानिए क्या खुला..क्या अभी भी बंद?
ये भी पढ़ेंः 300 साल पुरानी जामा मस्जिद की बदलने वाली सूरत..पढ़िए ख़बर
सोमवार से फिर खुलेंगे स्कूल
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने नोटिस जारी करते हुए बताया कि दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल 20 नवंबर, 2023 यानी सोमवार से खुल जाएंगे। स्कूलों में प्री-स्कूल से बारहवीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन मोड़ में चलेंगी।
लेकिन इन चीजों पर अभी एक हफ्ते तक रोक
सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि स्कूलों में बच्चों की सिर्फ कक्षाएं ही चलेंगी। स्कूली बच्चों को आउटडोर खेल गतिविधियों में शामिल होने की परमिशन नहीं दी गई है। इसी के साथ स्कूल में मॉर्निंग असेंबली कराने की भी अनुमति नहीं दी गई है। नोटिस के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक स्कूलों में आउटडोर स्पोर्ट और मॉर्निंग असेंबली की अनुमति नहीं है।
हटा दी गईं GRAP. 4 की सारी पाबंदियां
घटते पलूशन को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में GRAP के चौथे चरण की सारी पाबंदियों को हटा दिया गया है। जारी आदेश से सार्वजनिक परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ होने के साथ ही ट्रकों एवं वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हट जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली- एनसीआर से सभी आपातकालीन उपायों को रद्द करने का आदेश दिया है जो केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस छह संबंधित वाहनों के दिल्ली में प्रवेश की अनुमति देते हैं। CAQM के नवीनतम आदेश के अनुसार, GRAP के चौथे चरण में केवल आवश्यक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति दी गई थी जबकि इससे अलग सभी मध्यम एवं ट्रकों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था।
प्रदूषण नियंत्रण निकाय ने कहा कि GRAP के चरण एक, दो और तीन के तहत गैर-आवश्यक निर्माण कार्य, खनन, पत्थर तोड़ने का कार्य और डीजल जनरेटर पर प्रतिबंध सहित अन्य सभी प्रतिबंध जारी रहेंगे। दिल्ली का शाम चार बजे 24 घंटे का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शनिवार को सुधरकर 319 रहा जो शुक्रवार को 405 था।