‘टोमैटो फ्लू’ से छोटे बच्चों को कैसे बचाएं?

हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

ज्योति शिंदे, एडिटर, खबरीमीडिया

पहले कोरोना, फिर मंकीपॉक्स और अब नया टोमैटो फ्लू(Tomato Flu)..आज से पहले आपने भी टोमैटो फ्लू का नाम शायद ही सुना होगा। लेकिन ये बीमारी तेजी से बच्चों में फैल रही है। खासकर 10 साल तक के बच्चों पर ये वायरस तेजी से अटैक करता है। ताजा मामला राजधानी दिल्ली के प्रीत विहार स्थित मदर्स ग्लोबल स्कूल का है। जहां तीसरी क्लास के 2 बच्चों में ये बीमारी निकलने से पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। जिसके बाद उस क्लास का सेक्शन बंद कर दिया है। हालांकि फिलहाल बच्चों की तबीयत ठीक है।

Pic- सोशल मीडिया

तीसरी क्लास के दो बच्चों में हाथ, पैर और मुंह की बीमारी (HFMD) पाई गई है. इसके लेकर स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना मनोचा ने बताया कि बुधवार को हमें पता चला कि क्लास 3 के दो स्टूडेंट्स को हैंड, फुट, माउथ डिजीज हुई है. हालांकि ये बच्चे दो-तीन दिन से स्कूल नहीं आ रहे थे. लेकिन पैरंट्स से पता चलने के बाद हमने डॉक्टर से सलाह ली और क्लास 3 का ये सेक्शन बंद कर दिया. जिसके बाद बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन करवाई जा रही हैं. साथ ही स्कूल में सैनेटाइजेशन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

टोमैटो फ्लू क्या है? What is Tomato Flu?

टोमैटो फ्लू एक वायरल बीमारी है जिसके परिणामस्वरूप शरीर के कई हिस्सों पर छाले/चकत्ते, त्वचा में जलन, और बच्चों में डिहाइड्रेशन की समस्याएँ होती है। यह एक वायरल बीमारी ज्यादातर पांच साल से कम उम्र के बच्चों में होती है। चूँकि, इस दौरान बच्चे के शरीर में बने छाले, चकत्ते, या फफोले और बच्चे का शरीर टमाटर की तरह लाल हो जाता है इस कारण इस वायरल बुखार का नाम टमाटर फ्लू यानि टोमैटो फ्लू रखा गया गया है।

टोमाटो फ्लू का टमाटर से क्या संबंध है? What does tomato have to do with Tomato Flu?

यदि आप टोमैटो फ्लू नाम सुनने के बाद टोमैटो फ्लू और टमाटर के बीच में कोई संबंध ढूंढ रहे हैं तो हम आपको सलाह देंगे कि आप बेकार में कोई कोशिश न करें, क्योंकि दोनों के बीच कोई संबंध नहीं है।  दरअसल, टोमैटो फ्लू होने पर रोगी के शरीर पर टमाटर जैसे लाल रंग के फफोले या निशान हो जाते हैं। इसी कारण से इस संक्रमण का नाम टोमैटो फ्लू रखा गया है।

टोमैटो फ्लू के लक्षण क्या हैं? What are the symptoms of tomato flu?

फिलहाल तक सामने आए मामलों के अनुसार टोमैटो फ्लू के लक्षण निम्न प्रकार दिखाई दे सकते हैं :-    

  1. तेज बुखार
  2. बॉडी पर लाल रंग के फफोले
  3. त्वचा पर खराश
  4. डिहाइड्रेशन
  5. शरीर में दर्द
  6. जोड़ों में सूजन

मंकीपॉक्स से अलग टोमैटो फ्लू:-

मशहूर डॉक्टर निशंक शेखर के मुताबिक मंकीपॉक्स और टोमैटो फ्लू दोनों अलग-अलग बीमारी है. मंकीपॉक्स में शरीर पर पानी भरे बड़े-बड़े दाने हो जाते हैं. लेकिन टोमैटो फीवर में ऐसा कुछ नहीं होता. सिर्फ माउथ डिजीज को ही टोमैटो फ्लू कहा जाता है. वहीं इस बीमारी में शरीर पर लाल दाने निकल आते हैं इसलिए इसे टोमैटो फ्लू भी कहा जाता है। जाहिर है बीमारी अगर बच्चों की है तो सबसे ज्यादा चिंता पैरेंट्स को हो जाती है। फिलहाल अगर बीमारी से जुड़े लक्षण नजर आए तो फौरन डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी है।

READ: TOMATO FLU ATTACK-DELHI SCHOOL, KHABRIMEDIA, LATEST HEALTH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *