Road accident in Saudi Arabia, 42 Indians killed: Passenger bus collides with diesel tanker, 20 women, 11 children among the dead

Saudi Arabia: सऊदी अरब में दर्दनाक हादसा, हज के लिए गए 42 भारतीयों की मौत!

TOP स्टोरी दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

बस की टक्कर एक डीजल टैंकर से हुई..पूरी बस जलकर खाक

Saudi Arabia: बड़ी और दुखद खबर खाड़ी देश सऊदी अरब से आ रही है। सऊदी अरब में मदीना के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कम से कम 42 भारतीयों की मौत की आशंका है। हादसे का शिकार हुए लोग भारत से उमराह करने के लिए सऊदी अरब गए थे। सोमवार रात उमराह करने गए हाजियों से भरी बस मक्का से मदीना जा रही थी। इस दौरान बस की एक डीजल टैंकर से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई।

सौ. भास्कर

शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया है कि मरने वालों में ज्यादातर भारतीय हैं। इनमें ज्यादातर यात्री हैदराबाद से हैं। तेलंगाना सरकार ने घटना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कहा कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में है।

राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास से नजदीकी तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करें।

मृतकों में 11 बच्चे भी शामिल!

जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि टैंकर से टकराने वाली बस में सवार 43 यात्रियों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे थे। ये सभी तीर्थयात्री मक्का में उमराह की रस्में पूरी कर चुके थे। ऐसे में आगे के अनुष्ठान के लिए ये लोग मदीना जा रहे थे।

बताया गया है कि आपातकालीन टीमें राहत कार्यों में लगी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन हादसे के बाद अलर्ट मोड पर है। भारतीय दूतावास भी चीजों की जानकारी लेने में जुटा है।