CM Mann से मिलने पहुंचे संदीप पाठक Fortis हॉस्पिटल, जाना सीएम का हाल
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बीते 3 दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में भर्ती है। फोर्टिस अस्पताल की ओर से जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि उनकी सेहत में अब सुधार है। लेकिन अभी भी सीएम मान (CM Mann) डॉक्टरों की निगरानी में है। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. संदीप पाठक (Dr. Sandeep Pathak) ने मोहाली पहुंचकर सीएम भगवंत सिंह मान से मुलाकात की है। पाठक का कहना है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से अब ठीक हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab सरकार अनाज की खरीद के लिए तैयार, किसानों को कोई भी कठिनाई नहीं आने दी जाएगी: CM Maan
अब ठीक हैं सीएम मान
जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय मुख्यमंत्री भगवंत मान को बुधवार वीरवार रात फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शनिवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार पल्मोनरी ऑर्टरी में बढ़ते ब्लड प्रेशर की समस्या से अब कोई दिक्कत नहीं है, सब ठीक है। वहीं, सीएम के ब्लड टेस्ट रिपोर्ट में लेप्टोस्पायरोसिस पाए जाने के बाद एंट्री बायोटिक्स पर रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें यह बीमारी उनके कुत्तों की वजह से हुई है।
ये भी पढे़ंः पर्यटन मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने 20वीं सजोबा TSD रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया
कुत्तों से फैली बीमारी?
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लेप्टोस्पायरोसिस एक ज़ूनोटिक बीमारी है, जो जानवरों द्वारा इंसानों में फैलती है। बता दें कि सीएम भगवंत मान के पास भी 2 कुत्ते हैं। ऐसे में मुमकिन है कि उनमें से किसी एक कुत्ते को लेप्टोस्पायरोसिस हो और उससे यह बीमारी सीएम भगवंत मान में ट्रांसफर हो गई।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानलेवा हो सकती है लेप्टोस्पायरोसिस
चंडीगढ़ के इंटरनल मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. संदीप छतवाल के मुताबिक अगर सही समय पर लेप्टोस्पायरोसिस का पता चल जाए, तो इससे बचाव संभव है। यह बीमारी जानवरों की पेशाब से इंसानों में फैलती है। यह एक तरह की जानलेवा बीमारी है, जिसका सही समय पर इलाज न करने पर लीवर और किडनी फेलियर भी हो सकता है। बुखार, मांसपेशियों में दर्द और सिरदर्द जैसी बीमारियां लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षणों में शामिल है। यह बीमारी ज्यादातर दक्षिण भारत में देखने को मिलती है।
पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं सीएम मान
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान हरियाणा चुनाव से ठीक पहले अस्पताल में भर्ती होने से आम आदमी पार्टी के चुनावी कैंपेन पर बड़ा असर पड़ा है। क्योंकि वह पार्टी के स्टार कैंपेनरों में शामिल है। वहीं, हरियाणा चुनाव को लेकर उनकी तरफ से चुनावी सभाएं आयोजित की जा रही थी। वह खुद 21 तारीख तक हरियाणा चुनाव में लगे हुए थे। वहीं, अब पार्टी के राष्ट्रीय सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल चुनावी प्रचार की मुहिम संभाल रहे है।