Noida cyclist

साइकिलिस्ट के जज्बे को सलाम..50 KM साइकिल राइड के साथ वृक्षारोपण

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

आज 13 जुलाई  को स्वैग एवम एनसीआर चैंपियस साइक्लिंग ग्रुप ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधो एवम पेड़ो के वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत सीड्स बाल(Ball )वृक्षारोपण विधि के अंतर्गत नगर के नोएडा के थिंक गुड फाउंडेशन के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर इसे कार्यरूप दिया।

गौर चौक(Gaur Chowk) पर प्रातः5 बजे राइडर एकत्रित हुए,अभियान की लीडर भावना जी एवम शिप्रा गुप्ता ने साइक्लिस्ट को अभियान से संबंधित दिशा निर्देश दिए। गौर चौक से परी चौक के ग्रीन बेल्ट एवम पार्क एरिया मे सीड्स बाल (Ball) फेंकते हुए अभियान पूर्ण किया,इस अवसर पर 500 सीड्स बाल (Ball) का उपयोग किया गया। ये सीड बॉल(Ball ) वृक्षारोपण का सबसे अच्छा तरीका है।

सीड्स बॉल मिट्टी, चिकनी मिट्टी और बीजों का मिश्रण है जिसका उपयोग देशी पौधों को फैलाने के लिए किया जाता है।  सीड बॉल(Ball ) बीजों की रक्षा करते हैं और उन्हें तब तक एक स्थान पर रखते हैं जब तक उन्हें बढ़ने के लिए पर्याप्त पानी न मिल जाए,। सीड्स बाल (Ball) के सीड्स बारिश होने पर अंकुरित होकर होकर पेड़ बनने लगते है। सीड बॉल्स (Ball)को बरसात के मौसम में फैलाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि बारिश होने पर पौधे अंकुरित होकर पेड़ बनने लगते है।

इस अभियान मे SWAG/NCR चैंपियंस  के करीब 25 सदस्यो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अभियान की प्रणेता स्वैग/एनसीआर चैंपियंस की भावना गौड़,शिप्रा गुप्ता तथा थिंक गुड फाउंडेशन के संजीव जी एवम अमित जी थे जिन्होंने इस अभियान की विशेषताएं  साइक्लिस्ट को बताई।