ग्राफिक डिजाइनिंग(Graphic Designing) के जरिए कई चैनलों में अपनी क्रिएटिविटी का जादू दिखा चुके रूपेश कुमार ने इंडिया टीवी(India Tv) ज्वाइन किया है। रुपेश यहां सीनियर ग्राफिक्स डिजाइनर(Senior Graphic Designer) बनाए गए हैं। रुपेश चैनल की ऑफलाइन(Offline) टीम का हिस्सा हैं।
इसके पहले रुपेश 2018 से 2022 फरवरी तक पीटीसी पंजाबी(PTC Punjabi) चैनल में सीनियर ग्राफिक्स डिजाइनर के तौर पर काम कर रहे थे। 2004 में MH1 न्यूज(MH1 News) से करियर की शुरुआत करने वाले रुपेश 2005 में मोहाली के ‘चैनल पंजाब’(Chanel Punjab) का हिस्सा बने।
उसके बाद रुपेश बतौर ग्राफिक्स डिजायनर नोएडा फिल्म सिटी(Noida Film City) से शुरु हो रहे लाइफस्टाइल चैनल प्रज्ञा टीवी का हिस्सा बने और 2012 तक यहां काम किया। उसके बाद रुपेश ने 2012 में टाइम्स ग्रुप(Times Group) के चैनल ईटी नाउ(ET-NOW) को ज्वाइन किया। रुपेश यहां सीनियर एसोसिएट प्रोड्यूसर डिजाइनिंग(Designing) बनाए गए। और 6 साल तक इस संस्थान का अहम हिस्सा रहे।
2003 में दिल्ली के माया एकेडमी(Maya Academy) से ग्राफिक्स डिजाइनिंग का कोर्स करने वाले रुपेश दमदार ग्राफिक्स के जरिए चैनल में नई फील डालने के लिए जाने जाते हैं।
रुपेश कुमार को खबरी मीडिया की तरफ से नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं ।
Rupesh Kumar, Khabrimedia, Senior Graphic Designer, Latest media Hindi News, Hindi Breaking News, TV media, Designing, Graphics