gaur city 2 lift stuck

Greater Noida West की Gaur City में मचा बवाल..देखिए वीडियो

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West नोएडा का वो इलाका जहां लाखों लोग रहते हैं। लेकिन यहां की हाईराइज सोसायटी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती है। ताजा मामला गौर सिटी(Gaur City) का है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West में महिला से iPhone लूटा

आज सुबह 8 बजे बच्चों के स्कूल और लोगों के ऑफिस जाने का होता है गौर सिटी के 14 एवेन्यू(Gaur City 2) की लिफ्ट अचानक से फंस गई। मिली जानकारी के मुताबिक लिफ्ट में करीब 10 लोग सवार थे। शिकायत के लगभग 30 मिनट के बाद मेंटेनेंस स्टाफ ने लोगों को बाहर निकला. सोसायटी के लोगों का कहना है कि मोटा मेंटेनेंस शुल्क देने के बाद भी लिफ्ट में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है. लगातार लिफ्ट फंसने के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे डर का माहौल है.

गौर सिटी-2 में रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार सुबह लिफ्ट तीसरी मंजिल पर अचानक झटके के साथ रुक गई. उस समय लिफ्ट में स्कूल के बच्चों, महिलाओं सहित 10 लोग सवार थे.

लिफ्ट फंसने की वजह क्या थी ?

मिली जानकारी के मुताबिक लिफ्ट का ऑटोमेटिक रेस्क्यू डिवाइस (एआरडी) सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया. इस कारण लिफ्ट में फंसे लोगों को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मी और मेंटेनेंस स्टाफ को मैनुअल तरीके से लिफ्ट को खोलकर लोगों को बाहर निकालना पड़ता है. लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकलने में लगभग 30 मिनट का समय लग गया. इसके बाद बड़ी मुश्किल से लोगों को लिफ्ट से बाहर निकल गया.

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लिफ्ट एक्ट कानून तो लागू कर दिया है, लेकिन हालात अभी भी सुधर नहीं रहे हैं. लिफ्ट एक्ट कानून लागू होने के बाद भी अभी लोगों को यह जानकारी नहीं है कि इसकी शिकायत कहां की जाए.

लिफ्ट में रोजाना होने वाली घटनाओं से निवासियों में डर का माहौलः 

गौर सिटी में लिफ्ट में लोगों के फंसाने के बाद यहां के निवासियों ने इस मामले में थाना बिसरख पुलिस से शिकायत की है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सैकड़ो सोसाइटी जिनमें लाखों लोग यहां पर रह रहे हैं. लिफ्ट में रोजाना होने वाली घटनाओं से निवासियों में डर का माहौल है.