Dinesh Kumar Rai received a grand welcome in Rohtas

Rohtas News: दिनेश कुमार राय का रोहतास में भव्य सम्मान, सैंकड़ों लोगों ने दी बधाई

बिहार राजनीति
Spread the love

ग्राम- कुशही,करगहर, रोहतास में सम्मान समारोह का आयोजन

दिनेश कुमार राय भा. प्र. से., सचिव, बिहार सरकार(राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग) में प्रोन्नत हुए

Rohtas News: दिनेश कुमार राय के सम्मान में ग्राम- कुशही,करगहर, रोहतास में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ये सम्मान समारोह दिनेश कुमार राय के भा. प्र. से., सचिव, बिहार सरकार(राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग) में प्रोन्नत होने की खुशी में था। दिनारा ब्लॉक के बेलवईया चौक से भव्य स्वागत किया गया जिसमें लगभग हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे, और लगभग 1200 गाड़ियों की काफिला था। इसके आगे दिनारा बालदेव उच्च विद्यालय दिनारा के प्रांगण में पटेल युवा मंच के श्री मनोज पटेल जी के नेतृत्व में स्वागत किया ।

इसके बाद चितांव पुल होते हुए कोचस बाजार के पटेल नगर में अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार और अन्य लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद कोचस चौराहा के पास महात्मा गांधी जी और बाबा भीम राव अम्बेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।

कोचस प्रखंड कार्यालय, परासिया गांव, बलथरी स्टैंड, खैरा कॉलेज सेमरिया छलका, दिभिया, सिरसिया मोड, करगहर बाजार, पांडेयपुर, सोनी गांव के पास इन अन्यत्र जगहों पर सभी समुदाय के स्थानीय लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कुशही में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने बाद अपने पिता स्व० रामायण राय (मुखिया जी) के मूर्ति पर माल्यार्पण किए।

इस स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंच कर लोगों को संबोधन किए। इन्होंने आज के युवाओं को जागरूक किया तथा शिक्षा के क्षेत्र में तथा अपने समाज और अपने ग्रामीण परिवेश से वो जुड़े रहने का भी निर्देश दिए। मुखिया, BDC,सरपंच तथा अन्य सामाजिक लोगों के द्वारा संबोधन किया गया। इस सम्मान समारोह में तीनों प्रखंड (कोचस, करगहर, शिवसागर) के सभी समुदाय लगभग 7000 से भी अधिक लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।