Rohit Sharma: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टी20 क्रिकेट में लगभग 14 महीने बाद वापसी हुई और वो अफगानिस्तान (Afganistan) के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही 3 टी20 मैचों की सीरीज में कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे।
ये भी पढ़ेंः T20 विश्वकप में इस दिन होगा IND Vs PAK का महामुकाबला,देखे पूरा शेड्यूल
कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज में 44 रन बनाते ही नया इतिहास रच देंगे और वो टी20 विश्वकप (T20 World Cup) विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ देंगे।
टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अबतक 148 मैच में 3853 रन बनाए हैं लेकिन वो कप्तान के तौर पर अभी तक 51 मैच में 1527 रन बनाए हैं जो विराट कोहली के 50 मैच में बनाये 1570 से 43 रन कम है और विराट अफगानिस्तान के खिलाफ 44 रन बनाते ही उनसे आगे निकल जाएंगे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं जिन्होंने 72 मैचों में 1112 रन बनाए थे जबकि इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं जिन्होंने 7 मैचों में कप्तानी करते हुए भारत के लिए 300 रन बनाए हैं। वहीं हार्दिक पांड्या इस सूची में पांचवें पायदान पर हैं जिन्होंने 16 मैचों में 296 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि भारत के तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के पास है जिन्होंने ने अब तक 115 टी20 मैचो में 4008 रन बनाए हैं जिसमे 1 शतक तो 37 अर्धशतक शामिल है तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 3853 रन बनाए है जिसमे 4 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है।
टी20 में कप्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय
विराट कोहली- 1570 रन
रोहित शर्मा- 1527 रन
एमएस धोनी- 1112 रन
सूर्यकुमार यादव- 300 रन
हार्दिक पांड्या- 296 रन