Road Accident: दुखद खबर टीवी मीडिया से आ रही है। जहां दो पत्रकारों की मौत ने मीडिया जगत को स्तब्ध कर दिया। दूरदर्शन(Doordarshan) के एंकर नीतीश भारद्वाज की कार हादसे में मौत हो गई। उनकी कार उज्जैन के काइथा मोड़ के पास एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि नीतीश और उनके साले ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उनकी पत्नी वंशिका और उनके एक और भाई की हालत खराब बताई जा रही है। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नीतीश गाजियाबाद से उज्जैन एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। नीतीश को नागदा जंक्शन पर उनकी पत्नी वंशिका और उनके दोनों साले XUV गाड़ी से लेने आए थे। हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे काइथा मोड़ पर हुआ।जब कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। नीतीश की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। नीतीश के दोस्त, परिजन, पत्रकार साथी उनकी असमायिक मौत से गमजदा हैं।
एक और दुखद खबर यूपी के सीतापुर से आ रही है। जहां पत्रकार हर्ष वर्धन सिंह का सड़क हादसे में निधन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक हर्षवर्धन के साथ उनकी दो माह की बेटी की भी डेथ हो गई है. पत्नी व दूसरी बेटी का इलाज जारी है.
फिलहाल नोएडा में रह रहे हर्ष वर्धन मूलरूप से सीतापुर यूपी के रहने वाले थे और कैनविज टाइम्स, श्री न्यूज, सन स्टार न्यूज इत्यादि समाचार संस्थानों में काम कर चुके थे।
ख़बरी मीडिया की तरफ से नीतीश और हर्षवर्धन को भावभीनी श्रद्धांजलि।