Retirement Planning: आइए जानते हैं कैसे रिटायरमेंट पर आपको 2.5 लाख रुपये की पेंशन मिल सकती है?
Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद अपने हर महीने के खर्च का सही अंदाजा लगाना सबसे जरूरी है। कई लोग रिटायरमेंट के लिए अच्छी सेविंग्स और इनवेस्टमेंट (Investment) तो करते हैं लेकिन वे रिटायरमेंट के बाद के खर्च का सही कैलकुलेशन नहीं कर पाते हैं। इस वजह से रिटायरमेंट के कुछ साल बाद ही उन्हें पैसे की कमी का सामना करना पड़ता है। रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए सबसे बेहतर विकल्प है NPS, जिससे थोड़ा-थोड़ा निवेश करने से आप रिटायरमेंट (Retirement) तक 5 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे रिटायरमेंट पर आपको 2.5 लाख रुपये की पेंशन मिल सकती है। पढ़िए पूरी डिटेल्स…
ये भी पढ़ेः HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक में अकाउंट रखने वाले ये खबर जरूर पढ़ें
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
Retirement Planning: अगर आप रिटायरमेंट (Retirement) पर यानी 60 साल की उम्र में 5 करोड़ रुपये जमा करना चाहते हैं और 25 साल की उम्र से पहले ही आपकी नौकरी लग गई है। अगर आप 25 साल की उम्र से ही अपनी सैलरी से हर रोज 442 रुपये बचाकर उसे NPS में लगाना शुरू कर दें तो रिटायरमेंट पर आपके पास आसानी से 5 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे।
रोज के 442 रुपये कैसे बनेंगे 5 करोड़?
Retirement Planning: अगर आप रोजाना 442 रुपये बचाते हैं, तो यह हर महीने लगभग 13,260 रुपये का निवेश बनता है। यदि आप इस राशि को 25 साल की उम्र से NPS में लगाना शुरू करते हैं, तो 35 साल तक लगातार निवेश करने पर आपको औसतन 10 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। इस प्रकार, आपकी कुल जमा राशि 60 साल की आयु में 5.12 करोड़ रुपये हो जाएगी।
पावर ऑफ कंपाउंडिग से क्या होगा?
Retirement Planning: NPS में अगर आप हर महीने 13,260 रुपये निवेश करते हैं तो 35 साल में आप कुल 56,70,200 रुपये का निवेश करेंगे। अब सवाल ये उठता है कि अगर निवेश 56.70 लाख रुपये का हुआ है तो 5 करोड़ रुपये कहां से आएंगे।
Retirement Planning: बता दें कि यह मुमकिन होगा पावर ऑफ कंपाउंडिंग (Power of Compounding) से। इसके तहत आपको हर साल अपने मूलधन पर तो ब्याज मिलेगा ही, साथ ही उस मूलधन पर मिले ब्याज पर भी ब्याज मिलेगा। ऐसे में जब तक आप 35 साल तक 56.70 लाख रुपये जमा करेंगे, तब तक आपको कुल 4.55 करोड़ रुपये का तो ब्याज ही मिल चुका होगा। इस तरह आपका कुल निवेश 5.12 करोड़ रुपये हो जाएगा।
रिटायरमेंट होंगे पर मिलेगें 5.12 करोड़ रुपये
Retirement Planning: ऐसा कहना गलत होगा कि रिटायरमेंट पर आपके हाथ में 5.12 करोड़ रुपये होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि 60 साल बाद जब NPS मेच्योर हो जाएगा, तो आप सिर्फ 60 प्रतिसत रकम ही निकाल सकते हैं। यानी आप करीब 3 करोड़ रुपये निकाल सकेंगे, जबकि बचे हुए करीब 2 करोड़ रुपये आपको किसी एन्युटी प्लान में लगाने होंगे। बता दें कि इस एन्युटी प्लान की बदौलत आपकी सारी जिंदगी पैसे मिलते रहेंगे।
रिटायरमेंट के पहले भी निकाल सकते हैं पैसे
Retirement Planning: NPS की मेच्योरिटी ही आपके 60 साल का होने के बाद होती है। ऐसे में आप 60 साल से पहले NPS के पैसे नहीं निकाल सकते हैं। लेकिन, अगर आपको कोई इमरजेंसी पड़ जाए या किसी बीमारी, घर बनाने, बच्चों की पढ़ाई के लिए कुछ हद तक रकम निकाली जा सकती है।
Retirement Planning: ध्यान रहे कि पैसे निकालने के नियम कभी भी बदले जा सकते हैं तो आपको जब पैसे निकालने हों, उससे पहले NPS के नियमों को पढ़ लें। वैसे कोशिश हमेशा यही करनी चाहिए कि NPS के पैसे रिटायरमेंट के बाद ही निकालें, जिससे आपका बुढ़ापा सुकून से कट सके।
ये भी पढ़ेः GST को लेकर नया नियम..जल्दी और ध्यान से पढ़िए ज़रूरी ख़बर
हर महीने 2.13 से 2.56 लाख रुपये सैलरी की तरह मिलेंगे
Retirement Planning: अगर सारा का सारा कॉर्पस आप किसी एन्युटी प्लान (Annuity Plan) में लगा देते हैं तो आपको हर महीने ढेर सारा पैसा मिलेगा। मान लीजिए कि आपको 5-6 प्रतिशत की ब्याज दर आसानी से मिल ही जाएगी। ऐसे में 5.12 करोड़ रुपये पर आपको सालाना 25.60- 30.72 लाख रुपये मिलेंगे। यानी हर महीने आपको 2.13-2.56 लाख रुपये सैलरी की तरह मिलेंगे।