सुरक्षा से खिलवाड़, बिजली-पानी की दिक्कत, बुनियादी सुविधाओं की कमी..ये हाल है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1 का। जिसके खिलाफ आज सोसायटी ने निवासियों ने हल्लाबोल दिया।
रेजिडेंट्स ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए सोसायटी के अंदर जाम भी लगा दिया। रेजिडेंट्स का आरोप है कि मेंटेनेंस के तौर पर मोटी रकम वसूले जाने के बाद भी सोसाइटी की मेंटनेंस टीम, बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सिक्योरिटी पर ध्यान नहीं दे रही है।
इसमें कोई शक नहीं कि सुपरटेक इको विलेज-1 की कंस्ट्रक्शन क्वालिटी भी बेहद खराब है। सोसायटी के अंदर ओपन शॉफ्ट, फायर फाइटिंग सिस्टम सवालों के घेरे में है। ओपन वायर, एसटीपी लिफ्ट और कई मुद्दों को लेकर कई बार सुपरटेक और पार्टी को आगाह किया गया, इसके बाबत थाने में भी कंप्लेंट की गई, बावजूद इसके मैनेजमेंट ने इसे दरकिनार कर रखा है।
जब पारा सिर के पार चला गया तो तो सोसायटी के निवासियों ने सुपरटेक मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। और अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर सड़क पर उतरे और हनुमान मंदिर पर चक्का जामा कर दिया जिसकी वजह से वहां ट्रैफिक जाम भी हो गया।
सोसायटी की मेंटेनेंस एजेंसी बार-बार निवासियों से इन मुद्दों पर उचित कार्यवाही की बात तो कहती है लेकिन अब तक दावे खोखले साबित होते हैं।
इतना ही नहीं सोसाइटी में के अंदर कमर्शियल एक्टिवीटिज भी अचानक से बढ़ गई है।
अभी 2-3 पहले ही गेट नंबर एक के सामने की सड़क एक फीट नीचे धंस गई..जिससे सोसायटी के रहने वाले हजारों परिवार की जिंदगी पर खतरा मंडराने लगा है। उसके बाद कल ही सोसायटी के बेसमेंट से युवक को अगवा कर उनसे ना सिर्फ छिनैती की गई बल्कि उन्हें देर रात सुनसान सड़क पर अकेला छोड़ दिया जो सीधे-सीधे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल है।
READ: Supertech Residents, Protest, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News