ACE City

Ace City के रेजिडेंट्स ने फिर उठाई आवाज़..पढ़िए पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी एस सिटी (Ace City) से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि एस सिटी (Ace City) में निवासियों ने एओए के साथ मीटिंग कर बिजली यूनिट के रेट को कम करने की मांग की है। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि एनपीसीएल (NPCL) की ओर से कुल बिल पर 10 फीसदी रेगुलेटरी छूट मिलता है, उसका लाभ निवासियों को भी भी दिया जाना चाहिए।

ये भी पढे़ंः Greater Noida वेस्ट की इस पॉश सोसायटी की 19वीं मंज़िल से गिरा प्लास्टर..2 लोग घायल

Pic Social media

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के ज्यादातर सोसाइटियों में एनपीसीएल की ही पावर सप्लाई होती है। एनपीसीएल सभी सोसाइटियों से रु 6.30 प्रति यूनिट के रेट से बिजली बिल (Electricity Bill) वसूलता है। नियामक बोर्ड के आदेशानुसार पूरे महीने के बिल पर 10 फीसदी रेगुलेटरी छूट भी मिलता है। वहीं विभिन्न सोसाइटी प्रबंधन अपने निवासियों से अलग अलग दर से बिजली बिल वसूलते हैं।

एस सिटी के उपेन्द्र कुमार, विजय सिंह समेत कुछ अन्य सोसाइटी निवासी एओए पदाधिकारियों से मिलकर बिजली यूनिट का दर 10 फीसदी कम करने की मांग की। निवासियों ने इसको लेकर कहा कि सोसाइटी एओए (Society AOA) एनपीसीएल के यूनिट रेट रु 6:30 के बदले में रु 6.62 चार्ज कर रही है। वहीं एनपीसीएल पूरे सोसाइटी के बिल पर 10 फीसदी रेगुलेटरी छूट दे रहा है, लेकिन इस छूट का लाभ निवासियों को नहीं मिल रहा है। अगर यह छूट निवासियों को मिल जाए तो निवासियों का मासिक बिल 10 फीसदी कम हो जाएगा। सोसाइटी के हज़ारो निवासियों को इससे लाखो का फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida की इस पॉश सोसाइटी में पानी के लिए लाइन में लगे लोग

एस सोसाइटी के एओए अध्यक्ष नितिन शर्मा ने कहा कि उनकी टीम फ़रवरी 2024 में ही आई है। नितिन शर्मा ने कहा कि सोसाइटी निवासियों से फिक्स्ड चार्ज के रूप में रु 27 प्रति किलोवाट लिया जा रहा, जो एनपीसीएल के रेट से भी बहुत कम है। इसके साथ ही निवासियों को विभिन्न मदों में छूट दी जा रही है। एओए की टीम ऑडिट कर रही है, ऑडिट के बाद जहां भी शुल्क में कमी की गुंजाईश होगी, किया जाएगा।